Comments

 

Widget Recent Comment No.

Current Affairs
• जिस कोर्ट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में 5 राज्यों को नोटिस जारी किया- सुप्रीम कोर्ट
• ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 9 अगस्त 2017 को जितने महिलाओं को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है- दो
• कतर ने भारत सहित इतने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति प्रदान की – 80
• 'पीपली लाइव' में काम कर चुके जिस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया- सीताराम पांचाल
• उप्र सरकार ने गंगा नदी किनारे स्थित जितने जिलों में साफ- सफाई हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया- 25
• 15 वीं बिमस्टेकक मंत्रिस्त रीय बैठक काठमांडू में आयोजित की जाएगी, इसमे भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- विदेश मंत्री सुषमा स्वरराज
• भारतीय मूल के जिस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- देव पटेल
• ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला एथलीट और जितने बार की ओलम्पिक चैम्पियन बेटी कुथबर्ट का निधन हाल ही में हो गया- चार
• ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स में शामिल 43 देशों की सूची में भारत का स्थान है – 43वां
• उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 10 अगस्त 2017 पदभार छोड़ दिया. वह पहली बार इस पद के लिए जब चुने गए-10 अगस्त 2007
• केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद इस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी – ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण
• जिस संस्था ने 10 अगस्त 2017 को सीबीएसई को आदेश दिया कि प्रत्येक भाषा और रीजनल लैंग्वेज में तैयार किए गए प्रश्न पत्र एक जैसे होने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट
• भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल की इस प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि की गयी – दूसरी
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top