Comments

 

Widget Recent Comment No.

Current Affairs
• वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार विश्व का वह क्षेत्र जहां सदी के अंत तक प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होने की संभावना है – यूरोप
• इन्हें हाल ही में भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश चयनित किया गया – जस्टिस दीपक मिश्रा
• जिस संस्था ने 331 निलंबित शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाजार से मांग की है- सेबी
• भारत ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में दो रजत, छह कांस्य पदक जीते. यह प्रतियोगिता जिस देश में आयोजित की गयी थी- फिलीपींस
• हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया है- मुगलसराय
• केन्द्र सरकार ने जिस राज्य को अशांत क्षेत्र मानते हुये राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम की अवधि को एक महीने के लिये बढ़ा दिया है- असम
• हाल ही में जिस राज्य की विधानसभा में नारियल को पेड़ मानने सम्बंधित विधेयक पारित हुआ है- गोवा
• भारत छोड़ो आंदोलन की जिस सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों को संसद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई- 75वें
• केंद्र सरकार ने जिस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार
• गुजरात राज्य में आयोजित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल सहित तीन लोग चुने गए, राज्यसभा सांसद को जितना वेतन प्रतिमाह दिया जाता है- 16000 रूपए
• लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली- वायडे वान नीएकेर्क
• वह देश जहां ब्लू फ्लैग सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है – इज़राइल
• दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के खिलाफ संसद में 8 अगस्त 2017 को अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध जीत दर्ज की. राष्ट्रपति का यह नाम है- जैकब जुमा
• भारत का वह राज्य जहां जीएमआर द्वारा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जायेगा – गोवा
• इनके द्वारा हाल ही में दायर हलफनामे में रामजन्मभूमि से पृथक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव दिया गया – शिया वक्फ बोर्ड

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top