Comments

 

Widget Recent Comment No.

Current affairs
• हामिद दलवाई की पत्नी तथा प्रसिद्ध समाजसेविका जिनका हाल ही में पुणे में निधन हो गया - मेहरुन्निसा दलवाई
• वह खेल जिसे मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पशु क्रूरता रोकथाम (कर्नाटक संशोधन) विधेयक-2017 पारित किया – कंबाला
• कनाडा के इस लेखक की पुस्तक “हू हैज़ सीन द विंड” हाल ही में 52 वर्ष बाद लाइब्रेरी में लौटाई गयी – डब्ल्यू ओ मिशेल
• रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में इस जोड़ीदार के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीता - गैब्रियला डाब्रोवस्की
• बीजिंग में आयोजित द्वितीय मिशन इनोवेशन में जिस देश ने स्वच्छ कोयला उपयोग हेतु राष्ट्रीय उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी मिशन की घोषणा की- भारत
• ब्रिटेन में आयोजित आम चुनावों में 09 जून 2017 को की गई वोटों की गिनती के बाद जो पार्टी सबसे आगे है- कंजरवेटिव पार्टी
• पद्म भूषण से सम्मानित जिस व्यक्ति ने ओडिशा सरकार के तकनीकी सलाहकार पद से त्यागपत्र दे दिया- सैम पित्रोदा
• योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों का दूसरा सम्मेलन 9 जून 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. योग सम्मेलन का मुख्य विषय है- स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग
• वैश्विक तंबाकू नियंत्रण में योगदान हेतु डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने भारत के जिस केन्द्रीय मंत्री को विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया- जे.पी. नड्डा
• वह भारतीय छात्रा जिसके नाम पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा एक छोटे ग्रह का नाम रखे जाने की घोषणा की गयी – सहिथी पिंगली
• ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गयी है. इस ग्रह को जो नाम दिया गया है- केल्ट-9बी
• जिस देश की संसद पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने 7 जून 2017 को हमला किया जिसके चलते लगभग 13 लोगों की मौत हो गई- ईरान
• आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जिस क्रिकेटर को हाल ही में शामिल किया गया- मुथैया मुरलीधरन
• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव द्वारा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘वात्सल्य- मातृ अमृत कोष’ का उद्घाटन किया. इस कोष को स्थापित करने में जिस देश का सहयोग शामिल है- नॉर्वे
• वह देश जो आधिकारिक तौर पर नाटो का 29वां सदस्य बना है- मोंटेनेग्रो

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top