Comments

 

Widget Recent Comment No.



हरियाणा की मनुषि चिल्लर एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता रहीं. रविवार 25 जून को यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया. मेडिकल स्टूडेंट रहीं मनुषि को इस अवॉर्ड की पिछली बार की विजेता रहीं प्रयदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया. अब दिसंबर में वह चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है. इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अनुकृति को बेहतर प्रदर्शन के लिए टाइमलेस ब्यूटी का खिताब हासिल हुआ.

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top