1.केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के तीन और नये शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया है.
-इलाहाबाद
-अलीगढ़
-झाँसी
2.पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार ने डाक टिकट जारी किए हैं. डाक टिकट संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने जारी किए. संचार मंत्री मनोज सिन्हा के अनुसार 24 जून, 1968 भारत के इतिहास में मील का पत्थर है, इसी दिन राष्ट्रपति ने पासपोर्ट अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की थी।
3.अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून 2017 को दुनिया भर में मनाया गया. सभी उम्र, क्षेत्र और संस्कृति की विधवाओं की स्थिति को विशेष पहचान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 जून 2011 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस की घोषणा की जो प्रतिवर्ष मनाया जाएगा।एक अनुमान के अनुसार 115 मिलियन विधवाएं गरीबी में रहती हैं और 81 मिलियन शारीरिक शोषण का सामना करती हैं. लगभग 40 मिलियन विधवाएं भारत में और 15000 विधवाएं वृंदावन की सड़कों पर अकेले रहती हैं।
4.भारतीय नौसेना ने नौसेना के जवानों के लिए पहले स्वदेशी फ्लोटिंग डॉक एफडीएन-2 को लॉन्च कर दिया है. यह शिप बिल्डिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. डॉक के ट्रायल की सीरीज चलेगी, जिसके बाद इसे नौसेना को सौंप दिया जाएगा।
5.एनडीए की तरफ़ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को रखा गया है और यूपीए की तरफ़ से मीरा कुमार को रखा गया है ।
6.केंद्र सरकार ने ‘सर्वे ऑफ इंडिया’ की 250वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी किये हैं,केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकटों तथा एक लघु चित्र जारी किया।
7.झारखंड कैडर के आईएएस राजीव गौबा को केंद्र सरकार ने देश के अगले गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया है. आईएएस राजीव गौबा आगामी एक सिंतबर 2017 से यह पदभार ग्रहण करेंगे, राजीव गौबा,राजीव महर्षि की जगह लेंगे।
8.सऊदी अरब में कार्यरत भारतीय लोगों के परिवारजनों अर्थात उनपर आश्रित लोगों पर एक नया टैक्स लगाए जाने की घोषणा की गयी. इसे फैमिली टैक्स का नाम दिया गया है,यह टैक्स सऊदी अरब में 01 जुलाई 2017 से लागू होगा. इसमें वहां काम करने वाले लोगों को अपने पर आश्रित प्रति व्यक्ति के लिए 100 रियाल देने होंगे जिसका अर्थ है प्रति व्यक्ति 1700 रुपये मासिक।
9.आर्थिक मामलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगी और भारत मामलों के विशेषज्ञ केनेथ आई जस्टर को नई दिल्ली में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
10.जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर को 21 जून 2017 को लंदन में एक अदालत द्वारा दिवालिया घोषित किया गया. वे लंबे समय से लिया गया कर्ज नहीं चुका पा रहे थे।
-इलाहाबाद
-अलीगढ़
-झाँसी
2.पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार ने डाक टिकट जारी किए हैं. डाक टिकट संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने जारी किए. संचार मंत्री मनोज सिन्हा के अनुसार 24 जून, 1968 भारत के इतिहास में मील का पत्थर है, इसी दिन राष्ट्रपति ने पासपोर्ट अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की थी।
3.अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून 2017 को दुनिया भर में मनाया गया. सभी उम्र, क्षेत्र और संस्कृति की विधवाओं की स्थिति को विशेष पहचान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 जून 2011 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस की घोषणा की जो प्रतिवर्ष मनाया जाएगा।एक अनुमान के अनुसार 115 मिलियन विधवाएं गरीबी में रहती हैं और 81 मिलियन शारीरिक शोषण का सामना करती हैं. लगभग 40 मिलियन विधवाएं भारत में और 15000 विधवाएं वृंदावन की सड़कों पर अकेले रहती हैं।
4.भारतीय नौसेना ने नौसेना के जवानों के लिए पहले स्वदेशी फ्लोटिंग डॉक एफडीएन-2 को लॉन्च कर दिया है. यह शिप बिल्डिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. डॉक के ट्रायल की सीरीज चलेगी, जिसके बाद इसे नौसेना को सौंप दिया जाएगा।
5.एनडीए की तरफ़ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को रखा गया है और यूपीए की तरफ़ से मीरा कुमार को रखा गया है ।
6.केंद्र सरकार ने ‘सर्वे ऑफ इंडिया’ की 250वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी किये हैं,केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकटों तथा एक लघु चित्र जारी किया।
7.झारखंड कैडर के आईएएस राजीव गौबा को केंद्र सरकार ने देश के अगले गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया है. आईएएस राजीव गौबा आगामी एक सिंतबर 2017 से यह पदभार ग्रहण करेंगे, राजीव गौबा,राजीव महर्षि की जगह लेंगे।
8.सऊदी अरब में कार्यरत भारतीय लोगों के परिवारजनों अर्थात उनपर आश्रित लोगों पर एक नया टैक्स लगाए जाने की घोषणा की गयी. इसे फैमिली टैक्स का नाम दिया गया है,यह टैक्स सऊदी अरब में 01 जुलाई 2017 से लागू होगा. इसमें वहां काम करने वाले लोगों को अपने पर आश्रित प्रति व्यक्ति के लिए 100 रियाल देने होंगे जिसका अर्थ है प्रति व्यक्ति 1700 रुपये मासिक।
9.आर्थिक मामलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगी और भारत मामलों के विशेषज्ञ केनेथ आई जस्टर को नई दिल्ली में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
10.जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर को 21 जून 2017 को लंदन में एक अदालत द्वारा दिवालिया घोषित किया गया. वे लंबे समय से लिया गया कर्ज नहीं चुका पा रहे थे।
Post a Comment Blogger Facebook