16/06/2017
1.भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकी समूह आईएसआईएस के लिए भर्ती करने वाले
# मोहम्मद_शफी_अरमार को आज अमेरिका ने विशेष वैश्विक आतंकी घोषित किया।
2.सर्बिया के राष्ट्रपति ने एक समलैंगिक महिला को देश की नई प्रधानमंत्री नामित किया है, नए राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर वूचिच ने # एना_ब्रनबिच को अपनी प्रधानमंत्री चुना है।
3.गुरुवार को चैम्पीयनस ट्राफ़ी के दूसरे सेमी फ़ाइनल में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में 88 रन बनाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले कप्तान बने ।
4.जनहित याचिका की शुरूवात करने वाले पूर्व मुख्य न्यायधीश पी.एन भगवती का 95 वर्ष की उम्र में हुआ निधन ।
5.भारतीय फ़ुट्बॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एएफ़सी एशियन कप क्वालिफ़ायअर में कजकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में अपना 55वाँ अंतरष्ट्रिय गोल कर टॉप 4 ऐक्टिव अंतरष्ट्रिय गोल स्कोरर में शामिल हुए ।
6.महाराष्ट्र के रत्नगिरी में देश के पश्चिमी तट पर 6 करोड़ टन रिफ़ाइनरी क्षमता की दुनिया की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी बनाने के लिए आज यहाँ सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कम्पनीयों के बीच संयुक्त उद्यम स्थापना के लिए समझोते पर हस्ताक्षर किये ।
7.यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक़, 2016 में विदेश में कार्यरत लोगों द्वारा पैसा भेजने के मामले भारत चीन को पछाड़कर अव्वल रहा । इस दौरान भारतियों ने लगभग 4 लाख करोड़ की रक़म भारत भेजी ।
8.चीन द्वारा समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी निवेश ऋण जारी किया. यह ऋण निजी परियोजनाओं को निधि देने के लिए बैंक का पहला इक्विटी निवेश है।
9.नीरू चड्ढा को अगले नौ वर्ष के लिए 'इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी' (आईटीएलओएस) की न्यायाधीश निर्वाचित की गयीं।
10.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून 2017 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय तथा फिलिस्तीन के कृषि मंत्रालय के बीच कृषि सहयोग पर आधारित समझौते को पूर्व प्रभाव से अपनी मंजूरी दे दी है,फिलिस्तीन के विदेश मंत्री के भारत के दौरे के समय मई 2017 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
1.भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकी समूह आईएसआईएस के लिए भर्ती करने वाले
# मोहम्मद_शफी_अरमार को आज अमेरिका ने विशेष वैश्विक आतंकी घोषित किया।
2.सर्बिया के राष्ट्रपति ने एक समलैंगिक महिला को देश की नई प्रधानमंत्री नामित किया है, नए राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर वूचिच ने # एना_ब्रनबिच को अपनी प्रधानमंत्री चुना है।
3.गुरुवार को चैम्पीयनस ट्राफ़ी के दूसरे सेमी फ़ाइनल में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में 88 रन बनाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले कप्तान बने ।
4.जनहित याचिका की शुरूवात करने वाले पूर्व मुख्य न्यायधीश पी.एन भगवती का 95 वर्ष की उम्र में हुआ निधन ।
5.भारतीय फ़ुट्बॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एएफ़सी एशियन कप क्वालिफ़ायअर में कजकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में अपना 55वाँ अंतरष्ट्रिय गोल कर टॉप 4 ऐक्टिव अंतरष्ट्रिय गोल स्कोरर में शामिल हुए ।
6.महाराष्ट्र के रत्नगिरी में देश के पश्चिमी तट पर 6 करोड़ टन रिफ़ाइनरी क्षमता की दुनिया की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी बनाने के लिए आज यहाँ सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कम्पनीयों के बीच संयुक्त उद्यम स्थापना के लिए समझोते पर हस्ताक्षर किये ।
7.यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक़, 2016 में विदेश में कार्यरत लोगों द्वारा पैसा भेजने के मामले भारत चीन को पछाड़कर अव्वल रहा । इस दौरान भारतियों ने लगभग 4 लाख करोड़ की रक़म भारत भेजी ।
8.चीन द्वारा समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी निवेश ऋण जारी किया. यह ऋण निजी परियोजनाओं को निधि देने के लिए बैंक का पहला इक्विटी निवेश है।
9.नीरू चड्ढा को अगले नौ वर्ष के लिए 'इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी' (आईटीएलओएस) की न्यायाधीश निर्वाचित की गयीं।
10.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून 2017 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय तथा फिलिस्तीन के कृषि मंत्रालय के बीच कृषि सहयोग पर आधारित समझौते को पूर्व प्रभाव से अपनी मंजूरी दे दी है,फिलिस्तीन के विदेश मंत्री के भारत के दौरे के समय मई 2017 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
Post a Comment Blogger Facebook