1. भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 25 जून 2017 को किस देश के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया?
ans. चीन
2. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर कितने साल कर दी है?
ans. 60
3. वित्त वर्ष 2016-17 में राज्यों का वित्तीय घाटा बढ़कर कितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 1991-92 में 18,790 करोड़ रुपये था?
ans. 4.9 लाख करोड़
4. अंकुश दहिया ने किस मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है?
ans. उलानबटोर कप
5. भारतीय रेलवे जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किस स्थान पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ट्रैक के निर्माण हेतु सर्वेक्षण शुरू करेगा?
ans. लेह
6. एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार भारत को किस वर्ष तक कचरे के निपटान हेतु 88 वर्ग किमी भूमि की आवश्यकता होगी?
ans. 2050
7. किस खिलाड़ी ने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है?
ans. रोजर फेडरर
ans. चीन
2. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर कितने साल कर दी है?
ans. 60
3. वित्त वर्ष 2016-17 में राज्यों का वित्तीय घाटा बढ़कर कितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 1991-92 में 18,790 करोड़ रुपये था?
ans. 4.9 लाख करोड़
4. अंकुश दहिया ने किस मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है?
ans. उलानबटोर कप
5. भारतीय रेलवे जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किस स्थान पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ट्रैक के निर्माण हेतु सर्वेक्षण शुरू करेगा?
ans. लेह
6. एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार भारत को किस वर्ष तक कचरे के निपटान हेतु 88 वर्ग किमी भूमि की आवश्यकता होगी?
ans. 2050
7. किस खिलाड़ी ने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है?
ans. रोजर फेडरर
Post a Comment Blogger Facebook