Comments

 

Widget Recent Comment No.

पूरे मध्यकालीन भारत कि परीक्षा उपयोगी important जानकारी share जरूर करे...
like II comment II share
Trick:--- “सिख जज खुश”
1. सि— सिंचाई कर
2. ख— खराज
3. ज— जजिया
4. ज— जकात
5. खुश— खुम्स
@ फिरोजशाह तुगलक ने अपने शासन काल में प्रजा पर खराज, जकात, जजिया, खुम्स और सिंचाई कर लगाये।
➨ फिरोजशाह तुगलक द्वारा स्थापित प्रमुख नगर
Trick:--- “फिफा (में) हफिज”
1. फि— फिरोजाबाद
2. फा— फतेहाबाद
3. ह— हिसार
4. फि— फिरोजपुर
5. ज— जौनपुर
@ फिरोजशाह तुगलक ने फिरोजाबाद, फतेहाबाद, हिसार, जौनपुर, फिरोजपुर, आदि नगरों की स्थापना की थी।
.
➨ अलाउद्दीन खिलजी द्वारा लगाए जाने वाले दो नवीन कर
Trick:--- “चराग”
1. चरा— चराई कर
2. ग— गढी कर
@ अलाउद्दीन सल्तनत का पहला सुल्तान था, जिसने भूमि की पैमाइश कराकर राजस्व वसूल करना आरंभ कर दिया। उसके द्वारा लगाए जाने वाले दो नवीन कर चराई कर तथा गढी कर था।
@ अलाउद्दीन ने उपज का 50 प्रतिशत भूमिकर (खराज) के रूप में निश्चित किया।
➨ ग्यासुद्दिन बलबन द्वारा किये गये प्रमुख कार्य
Trick:--- “नाव पे सिजदा (से) तुर्क का विनाश”
1. नाव— नवरोज उत्सव
2. पे— पैबोस प्रथा
3. सिजदा— सिजदा प्रथा
4. तुर्क का विनाश— तुर्कान-ए-चिहलग
ानी का विनाश
@ बलबन ने सुल्तान की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए रक्त और लौह की नीति अपनायी।

@ नसिरुद्दीन महमूद ने 1249 ई. बलबन को उलूग खां की उपाधि दी।
@ रजिया सुल्तान दिल्ली सल्तनत की प्रथम महिला और अंतिम महिला सुल्तान थी।
@ तबाकत-ए-नासिरी के लेखक मिन्हाज सिराज नसिरुद्दीन के काल में दिल्ली का मुख्य काजी था।
➨ सल्तनत काल के वंशो के संस्थापक क्रमानुसार
Trick:--- “ऐबक जल गया खेल (में)”
1. ऐबक— कुतुबुद्दीन ऐबक (गुलाम वंश)
2. जल— जलालुद्दीन खिलजी (खिलजी वंश)

3. गया— गयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश)
4. खे— ख़िज्र खाँ (सैय्यद वंश)
5. ल— बहलोल लोदी (लोदी वंश)
@ बग़दाद के खलीफा “अल आदिर बिल्लाह” ने महमूद गज़नी को यामिन-उद्-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथ) तथा अमीन-उल मिल्लत (मुसलमानों का संरक्षक) की उपाधि से सम्मानित किया था।
@ अलबेरूनी, फिरदौसी, उत्बी तथा फरूखी महमूद गज़नी के दरबार में रहते थे।
@ मलिक काफूर को ‘हजार दीनारी’ कहा गया, क्योंकि उसे 1000 दीनार में खरीदा गया था।
➨ सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार
Trick:--- “गुल खिला तु शोलो (में)”
1. गुल— गुलाम वंश (1206-1290)
2. खिला— खिलजी वंश (1290-1320)
3. तु— तुगलक वंश (1320-1398)
4. शो— सैय्यद वंश (1398-1451)
5. लो— लोदी वंश (1451-1526)
@ दिल्ली सुल्तानों के शासनकाल में ‘बंदगान-ए-खास’ शाही गुलामों को कहा जाता था।
@ सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण इब्नबतूता दिया।

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top