Comments

 

Widget Recent Comment No.

# फैक्ट_बॉक्स : प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना
केंदीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा 21 जुलाई 2017 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन व्यय वंदना योजना आरंभ की गयी.
• प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना में आठ प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा
• इस ब्याज पर जीएसटी भी नहीं लगाया जायेगा.
• प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजनाभारत सरकार द्वारा घोषित एक पेंशन योजना है
• इसे 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
• इस योजना में 10 वर्ष के लिये 8%!व(MISSING)ार्षिक (प्रभावी रूप से 8.30 प्रतिशत के बराबर) निश्चित ब्याज मिलेगा.
• प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना सीमित समय के लिए है.
• इसके लिए शरुआत में एक वर्ष तक का समय दिया जायेगा.
• इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट है.
• योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 12,000 रुपये वार्षिक अर्थात् 1000 रुपये मासिक मिलेगी. जिसके लिए एकमुश्त 1,44,578 रुपये जमा कराके पॉलिसी खरीदी जा सकती है.
• वहीँ यदि 5,000 रुपये मासिक पेंशन चाहिए तो एकमुश्त 7,22,890 रुपये जमा कराने होंगे.

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top