Comments

 

Widget Recent Comment No.

Current Affairs
• भारत सरकार द्वारा छह देशों के साथ समुद्री सुरक्षा के लिए आरंभ की गयी पहल – प्रोजेक्ट-75
• जिस प्रदेश सरकार ने राज्य में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने की घोषणा की- झारखण्ड
• राज्य सभा ने नौसेना विधेयक, 2017 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इस विधेयक में मुख्य प्रावधान है- समुद्रीय दावों के लिए न्याय करने का अधिकार और निपटारा
• भारतीय विमान प्राधिकरण ने जिस राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास हेतु राज्य सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- उत्तराखंड
• जिस मंत्री ने नवगठित द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की पहली बैठक की अध्यक्षता की- केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
• वह राज्य जिसमें हाल ही में स्वर्ण जयंती खंड योजना आरंभ की गयी – हरियाणा
• वह देश जहां विश्व की पहली तैरती हुई पवन चक्की लॉन्च की गयी – स्कॉटलैंड
• वह मोबाइल ऐप जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए लॉन्च किया गया – आरंभ
• वह स्थान जहां भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण की – पार्लियामेंट सेंट्रल हॉल
• मधुबाला का मोम का पुतला मैडम तुसाड्स म्यूजियम में लगाने की घोषणा की गई, यह मोम का पुतला मधुबाला के जिस किरदार से प्रेरित होगा- अनारकली
• जिस राज्य की विधानसभा से शंकर सिंह वाघेला ने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है- गुजरात
• अमेरिका के साथ जिस देश के राजनयिक रिश्तों को दोबारा से शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जोसेफिना विडाल को कनाडा का राजदूत नियुक्त किया गया है- क्यूबा
• रबिंदर सिंह जिस देश की कोर्ट ऑफ अपील में भारतीय मूल के पहले सिख जज बने हैं- ब्रिटेन
• भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वर्ष 2017-2018 में जितने स्टेशनों पर 1100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है- 450 स्टेशन
• भारत छठे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में चार स्वर्ण पदक सहित कुल जितने पदक जीतकर सातवें स्थान पर रहा- 11 पदक

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top