Comments

 

Widget Recent Comment No.

# UPPCS PRELIMS
# UPSPECIAL
उत्तर प्रदेश में कुल 18 मंडल है
 18 वा मंडल अलीगढ़ है
 कानपुर लखनऊ तथा मेरठ मंडलों में सर्वाधिक जिले हैं
 कानपुर लखनऊ तथा मेरठ मंडलों में जिलों की संख्या 6
 उत्तर प्रदेश में चार आर्थिक संभाग बनाए गए हैं पश्चिमी संभाग केंद्रीय संभाग बुंदेलखंड संभाग एवं पूर्वी संभाग वर्तमान में
 उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं नवगठित जिले हापुड़ संभल एवं शामली है जिनका पूर्व नाम पंचशील नगर भीम नगर तथा प्रबुद्ध नगर था
 संत रविदास नगर का नाम बदलकर भदोही कर दिया गया है
 उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है उसके बाद सोनभद्र हरदोई सीतापुर इलाहाबाद
 उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला हापुड़
 उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत थे
 उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल श्रीमती सरोजिनी नायडू थी जो भारत की प्रथम महिला राज्यपाल थी
 उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन थे
 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वो के अनुच्छेद 40 के तहत राज्यों को पंचायतों की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है
 श्री बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था प्रारंभ हुई
 73वें संविधान संशोधन 1993 के द्वारा भारतीय संविधान में भाग 9 में अनुच्छेद 243 A से अनुच्छेद 243 ो तक पंचायती राज संस्थाओं को संवेधानिक दर्जा प्रदान किया गया
 उत्तर प्रदेश पंचायत विधि 1994 22 अप्रैल 1994 से प्रदेश में लागू हो गया
 पंचायतों को आर्थिक रुप से सुदृढ़ करने एवं सक्षम बनाने के लिए संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची के कार्यों को पंचायतों को हस्तांतरित कर दिया गया
 उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई 23 अप्रैल 1994
 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1975 में उत्तर प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम 1975 पारित किया गया
 न्यायमूर्ति विश्वंभर दयाल उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त है
 उत्तर प्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा है
 उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन 7 अक्टूबर 2002 को किया गया
 राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अधिनियम 2004 के अंतर्गत 20 जून 2007 को किया गया

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top