* दैनिक समसामयिकी *
* 03.07.2017 *
* 1.भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सीए संभालें कमान, पीएम का आह्वान *
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू होने के ठीक एक दिन बाद शनिवार को विशेषज्ञों की उस जमात को ‘‘धर पकड़ा’ जो कि एक आम आदमी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों के खातों का लेखा जोखा करती है।
• ‘‘बही को सही करने वाले’ चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) के इंस्टीट्यूट की 68वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में कभी उन्हें पुचकारते हुए, कभी चेताते हुए और कभी व्यंग्य से प्रधानमंत्री ने देश और समाज में उनके बारे में बन गई धारणा का पर्त दर परत दर परत कलई खोलते हुए उन्हें ऐसी सीख दी कि समारोह में भले ही उन्होंने तालियां बजाई हों, पर दर्द लंबे समय तक सालता रहेगा।
• प्रधानमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेटों से साफ शब्दों में कहा जोरदार समय आ गया है कि जब उन्हें राष्ट्रहित में काम करते हुए लोगों को कर चोरी की सलाह देने की बजाय भ्रष्टाचार खत्म करने की कमान संभालते हुए कर चोरों को सही रास्ता दिखाकर टैक्स देने के लिए प्रेरित करना होगा।
• सीए का हस्ताक्षर पीएम से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में जहां भी हस्ताक्षर करें सोच-समझ कर ही करें।
• यदि सीए ठान लें तो कोई कर चोरी की हिम्मत नहीं करेगा। कोई भी क्लाइंट तभी कर देता है जब उसे कर चोरी की सलाह देने की बजाय कर देने के लिए प्रेरित किया जाए।
• यदि सलाह देने वाला गलत करने के लिए प्रेरित करेगा तो क्लाइंट कभी कर चोरी करने से डरेगा नहीं। जीएसटी के साथ ही देश आज आर्थिक एकीकरण की यात्रा आरंभ कर रहा है जिसका नेतृत्व सीए की फौज को करना होगा।
• अपराध तभी होता है जब कोई बचाने वाला हो। आप यह खाका तैयार करने के बजाय कि आपने कितने लोगों को कर चोरी में पकड़े जाने से बचाया है, यह उपलब्धि हासिल करें कि आपने कितनों को सही कर भरने के लिए प्रेरित किया है।
• जो भी कर चोरी करते हैं बचाव का रास्ता पूछने का काम आपसे करते हैं, आप नहीं बचाएंगे तो कोई नहीं बचेगा।
• एक गलत आडिट भोलेभाले निवेशकों की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है।
• आज दुनिया में आडिट की जो चार बड़ी कंपनियां हैं जिन्हें बिग 4 कहा जाता है उनमें कोई भी भारत की नहीं है।
• क्या आप ऐसा काम नहीं करना चाहेंगे जिससे कि भारत की भी किसी कंपनी का नाम इनमें शामिल हो।
• 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे तो मैं चाहता हूं कि दुनिया में नामी आडिट कंपनियों की संख्या बिग 8 हो जिसमें 4 भारत की हों।
• देश में 37,000 शेल कंपनियों की पहचान करा ली गई है जो कर चोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
• चाहे जितना भी बड़ा राजनीतिक नुकसान हो जाए भ्रष्टाचारियों को तो मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। यह लड़ाई जारी रहेगी।
• 11 साल में सिर्फ कर चोरी को बढ़ावा देने वाले सिर्फ 25 सीए पर ही कार्रवाई हो पाई है। सीए के खिलाफ 14 सौ मामले आसीएआई में लटके हुए हैं।
• सरकार स्वच्छता अभियान के
साथ अर्थव्यवस्था को भी स्वच्छ करने में लगी है।दजैसे डाक्टर ज्यादा कारोबार करने के लिए यह नहीं चाहता कि लोग बीमार हों, उसी तरह सीए भी समाज के आर्थिक हितों की रक्षा करें।
• यदि आप कालाधन रखने वाले किसी व्यक्ति को जानते हों तो उसे आगाह करें कि वे बच नहीं पाएंगे
• हमारे कदमों के असर से स्विटरजरलैंड के बैंक के हाल के आंकड़ों से दिख रहा है जहां भारतीयों का धन घटकर रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर आ गया
• स्विटरजरलैंड से सूचनाओं का स्वचालित आदान-प्रदान शुरू होने पर कालाधन रखने वालों की मुश्किलें और बढ़ेंगी
• नोटबंदी के बाद आंकड़ों की तह तक जाने से दिखता है कि तीन लाख से अधिक पंजीकृत कंपनियां संदिग्ध लेनदेन में लिप्त रहीं
• सरकार 48 घंटे में एक लाख से अधिक कंपनियों का रद्द कर चुकी है पंजीकरण
• स्वच्छ भारत के साथ ही हम भारत की अर्थव्यवस्था की भी सफाई कर रहे हैं दहमने उन लोगों के खिलाफ सख्त रख अपनाया है जिन्होंने देश को लूटा है
• आप पर सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा है। उसे टूटने मत दीजिये। यदि कहीं आपको लगाता है कि यह टूटा है तो आज नया अवसर है। ईमानदारी के पर्व में आपको निमंतण्र देने आया हूं।
• कर के पैसे से गरीब महिला को रसोई गैस मिलती है, छात्रों को छावृत्ति मिलती है, बुजुगरें को पेंशन मिलता है, अस्पतालों में सस्ती दवा मिलती है। यही पैसा बहादुर सैनिकों के काम आता है, उन घरों में बिजली पहुँचाने में मदद मिलती है जो आजादी के 70 साल बाद भी अंधेरे में डूबे हुए थे।
* 03.07.2017 *
* 1.भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सीए संभालें कमान, पीएम का आह्वान *
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू होने के ठीक एक दिन बाद शनिवार को विशेषज्ञों की उस जमात को ‘‘धर पकड़ा’ जो कि एक आम आदमी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों के खातों का लेखा जोखा करती है।
• ‘‘बही को सही करने वाले’ चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) के इंस्टीट्यूट की 68वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में कभी उन्हें पुचकारते हुए, कभी चेताते हुए और कभी व्यंग्य से प्रधानमंत्री ने देश और समाज में उनके बारे में बन गई धारणा का पर्त दर परत दर परत कलई खोलते हुए उन्हें ऐसी सीख दी कि समारोह में भले ही उन्होंने तालियां बजाई हों, पर दर्द लंबे समय तक सालता रहेगा।
• प्रधानमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेटों से साफ शब्दों में कहा जोरदार समय आ गया है कि जब उन्हें राष्ट्रहित में काम करते हुए लोगों को कर चोरी की सलाह देने की बजाय भ्रष्टाचार खत्म करने की कमान संभालते हुए कर चोरों को सही रास्ता दिखाकर टैक्स देने के लिए प्रेरित करना होगा।
• सीए का हस्ताक्षर पीएम से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में जहां भी हस्ताक्षर करें सोच-समझ कर ही करें।
• यदि सीए ठान लें तो कोई कर चोरी की हिम्मत नहीं करेगा। कोई भी क्लाइंट तभी कर देता है जब उसे कर चोरी की सलाह देने की बजाय कर देने के लिए प्रेरित किया जाए।
• यदि सलाह देने वाला गलत करने के लिए प्रेरित करेगा तो क्लाइंट कभी कर चोरी करने से डरेगा नहीं। जीएसटी के साथ ही देश आज आर्थिक एकीकरण की यात्रा आरंभ कर रहा है जिसका नेतृत्व सीए की फौज को करना होगा।
• अपराध तभी होता है जब कोई बचाने वाला हो। आप यह खाका तैयार करने के बजाय कि आपने कितने लोगों को कर चोरी में पकड़े जाने से बचाया है, यह उपलब्धि हासिल करें कि आपने कितनों को सही कर भरने के लिए प्रेरित किया है।
• जो भी कर चोरी करते हैं बचाव का रास्ता पूछने का काम आपसे करते हैं, आप नहीं बचाएंगे तो कोई नहीं बचेगा।
• एक गलत आडिट भोलेभाले निवेशकों की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है।
• आज दुनिया में आडिट की जो चार बड़ी कंपनियां हैं जिन्हें बिग 4 कहा जाता है उनमें कोई भी भारत की नहीं है।
• क्या आप ऐसा काम नहीं करना चाहेंगे जिससे कि भारत की भी किसी कंपनी का नाम इनमें शामिल हो।
• 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे तो मैं चाहता हूं कि दुनिया में नामी आडिट कंपनियों की संख्या बिग 8 हो जिसमें 4 भारत की हों।
• देश में 37,000 शेल कंपनियों की पहचान करा ली गई है जो कर चोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
• चाहे जितना भी बड़ा राजनीतिक नुकसान हो जाए भ्रष्टाचारियों को तो मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। यह लड़ाई जारी रहेगी।
• 11 साल में सिर्फ कर चोरी को बढ़ावा देने वाले सिर्फ 25 सीए पर ही कार्रवाई हो पाई है। सीए के खिलाफ 14 सौ मामले आसीएआई में लटके हुए हैं।
• सरकार स्वच्छता अभियान के
साथ अर्थव्यवस्था को भी स्वच्छ करने में लगी है।दजैसे डाक्टर ज्यादा कारोबार करने के लिए यह नहीं चाहता कि लोग बीमार हों, उसी तरह सीए भी समाज के आर्थिक हितों की रक्षा करें।
• यदि आप कालाधन रखने वाले किसी व्यक्ति को जानते हों तो उसे आगाह करें कि वे बच नहीं पाएंगे
• हमारे कदमों के असर से स्विटरजरलैंड के बैंक के हाल के आंकड़ों से दिख रहा है जहां भारतीयों का धन घटकर रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर आ गया
• स्विटरजरलैंड से सूचनाओं का स्वचालित आदान-प्रदान शुरू होने पर कालाधन रखने वालों की मुश्किलें और बढ़ेंगी
• नोटबंदी के बाद आंकड़ों की तह तक जाने से दिखता है कि तीन लाख से अधिक पंजीकृत कंपनियां संदिग्ध लेनदेन में लिप्त रहीं
• सरकार 48 घंटे में एक लाख से अधिक कंपनियों का रद्द कर चुकी है पंजीकरण
• स्वच्छ भारत के साथ ही हम भारत की अर्थव्यवस्था की भी सफाई कर रहे हैं दहमने उन लोगों के खिलाफ सख्त रख अपनाया है जिन्होंने देश को लूटा है
• आप पर सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा है। उसे टूटने मत दीजिये। यदि कहीं आपको लगाता है कि यह टूटा है तो आज नया अवसर है। ईमानदारी के पर्व में आपको निमंतण्र देने आया हूं।
• कर के पैसे से गरीब महिला को रसोई गैस मिलती है, छात्रों को छावृत्ति मिलती है, बुजुगरें को पेंशन मिलता है, अस्पतालों में सस्ती दवा मिलती है। यही पैसा बहादुर सैनिकों के काम आता है, उन घरों में बिजली पहुँचाने में मदद मिलती है जो आजादी के 70 साल बाद भी अंधेरे में डूबे हुए थे।
Post a Comment Blogger Facebook