Comments

 

Widget Recent Comment No.

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 03 जुलाई 2017 से 08 जुलाई 2017 तक
• भारत, अमेरिका और जापान द्वारा किये जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम है – मालाबार-2017
• भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने गोला फेंक स्पर्धा में 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान स्वर्ण पदक जीता – मनप्रीत कौर
• इन्हें हाल ही में आईआईटी खड़गपुर का चेयरमैन नामांकित किया गया – संजीव गोयनका
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सुपर-30 कार्यक्रम आरंभ किया – उत्तराखंड
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने वाले अंतिम राज्य का नाम यह है- जम्मू कश्मीर
• भारत और जिस देश के बीच व्यापार एवं आर्थिक संयुक्त समिति (टीईजेसी) की दसवीं बैठक हाल ही में संपन्न हुई- जॉर्डन
• यूरोपीय संसद ने हाल ही में जिस देश में मानव अधिकारों के उल्लंघन की चिंताओं की अनदेखी करते हुए एक सहयोग समझौते को मंजूरी दे दी है- क्यूबा
• भारत-आसियान संबंधों पर जिस संवाद का नौवां संस्करण हाल ही में सम्पन्न हुआ- दिल्ली संवाद
• एआईआईबी ने जिस राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए 329 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है- गुजरात
• भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया- पाकिस्तान
• वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में भारत 165 देशों में जितने स्थान पर है- 23वें
• पेरिस में 21 अगस्त से 26 अगस्त 2017 तक होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हेतु जितने भारतीय पहलवानों का चयन किया गया- 16
• इन्हें हाल ही में राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया – अशोक जैन
• इन्हें हाल ही में यूनान में भारत की राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – शम्मा जैन
• वह देश जिसने वर्ष 2040 तक पेट्रोल एवं डीज़ल कारों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की घोषणा की – फ्रांस
• वह देश जिसने हाल ही में यातना को अपराध की श्रेणी में रखने हेतु विधेयक पारित किया – इटली
• नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा लोगों में पुस्तकों की पहुंच बढ़ाने हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम का नाम है – हर हाथ एक किताब
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया – संजय कुमार
• वह स्थान जिसे लेकर भारत और चीन के मध्य मौजूदा हालात में विवाद चल रहा है – डोंगलांग
• जिस देश ने अपने 'ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम' में भारतीय नागरिकों को शामिल किया है- अमेरिका
• वह राज्य जिसने खाद्य पदार्थों की जांच हेतु 16 एसटीएफ स्थापित करने का फैसला किया है- तेलंगाना
• जिस कंपनी ने सैमसंग बायोलोजिक्स के साथ 5.55 करोड़ डॉलर का करार किया है- सन फार्मा
• जिस राज्य सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को मंजूरी प्रदान कर दी है- उत्तर प्रदेश
• जिस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे विस्तृत मस्तिष्क के आंतरिक तारों का स्कैन तैयार किया है- कार्डिफ
• आईएएफ ने सुरक्षा खतरों को देखते हुए जितने विमान आश्रयों के निर्माण की योजना बनाई है- 108
• भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
• भारत और इज़रायल ने हाल ही में अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- सात
• ईपीएफओ ने वसूली करने के लिये कितने बैंकों के साथ किया गठजोड़ – पांच
• वह विश्विद्यालय जिसके अध्ययन में कहा गया है कि आने वाले दशक में भारत वैश्विक आर्थिक वृद्धि का मुख्य केंद्र होगा – हार्वर्ड विश्विद्यालय
• इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – राजीव कुमार
• भारतीय मूल के उस छात्र का नाम जिसने हाल ही में यूएस ओरेटर प्रतियोगिता जीती – जेजे सिंह कपूर
• वह शहर जहां भारत के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का उद्घाटन किया गया – भोपाल
• वह स्थान जहां प्रागैतिहासिक काल के टी-रेक्स श्रेणी के मगरमच्छ के अवशेषों की खोज की गयी – मेडागास्कर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इज़राइल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान निम्नलिखित में से इस प्रसिद्ध होटल में ठहरे हैं – किंग डेविड होटल
• भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इस फूलों के फार्म को देखने गये – दांजिगेर
• पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान जिसे नियुक्त किया गया- सरफराज अहमद
• हिमाचल प्रदेश के डीजीपी जिसे नियुक्त किया गया- सुमेश गोयल

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top