1. हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री
के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में स्मृति
ईरानी को नियुक्त किया गया है |
वर्तमान में स्मृति ईरानी केन्द्रीय
कपडा मंत्री के पद पर कार्यरत है | स्मृति
ईरानी को टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योकि सास भी कभी बहू थी ’ में
तुलसी के किरदार के लिए जानी
जाती है |
2. हाल ही सक्षम अभियान कहां पर
शुरू किया गया है ?
सक्षम अभियान हरियाणा में शुरू
किया गया है | इसमें प्रकोष्ठ चार
विभागों के साथ मिलकर कार्य
करेगा, जिसमे उच्चतर शिक्षा , स्कूल
शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और
कौशल व औधौगिक प्रशिक्षण विभाग
शामिल है | इसका उद्देश्य स्कूलों में 80
प्रतिशत ग्रेड स्तर की क्षमता हासिल
करना और आगामी दो वर्षों में प्रदेश के
युवाओं को दो लाख रोजगार के अवसर
प्रदान करना है |
3. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के
बॉलिंग कोच के रूप में किसे नियुक्त
किया गया है ? भारतीय क्रिकेट टीम
के बॉलिंग कोच के रूप में भरत अरुण को
नियुक्त किया गया है | अरुण ने 80 दशक
में भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे
मैच खेले है | इन्होनें प्रथम श्रेणी के के मैचों 48 मैचों में 32.44 की औसत से 110 विकेट
लिए है |
मायावती कौन है ?
मायावती बहुजन समाज पार्टी की
अध्यक्ष है | हाल ही में इन्होनें
राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
दे दिया है | संसद के मानसून सत्र के
दौरान मायावती यूपी के सहारनपुर के
हुई हिंसा का मुद्दा उठाना चाहती
थी| इन्हें मुद्दा उठाने की इजाजत नही
दिए जाने से नाराज होकर इन्होनें
इस्तीफा दे दिया है |
पियरे डी विलियर्स कौन है ?
पियरे डी विलियर्स फ़्रांस सेना प्रमुख
जनरल है | हाल ही में इन्होनें सैन्य खर्च में
प्रस्तावित कटौती को लेकर
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रा के साथ
टकराव के बाद फ़्रांस के सेना प्रमुख
जनरल पद से इस्तीफा दे दिया है |
6. हाल ही में किस राज्य के बाघों के
सुगम संचलन के लिए पर्यावरण -पुलों का
निर्माण किया जा रहा है ? तेलंगाना
के बाघों के सुगम संचलन के लिए
पर्यावरण- पुलों का निर्माण किया
जा रहा है | तेलंगाना बाघों के लिए
पर्यावरण- पुलों का निर्माण करने
वाला पहला राज्य है | यह पुल बाघों के
गलियारे से गुजरने वाली नहर के ऊपर
बनाया जायेगा | यह पुल महाराष्ट्र में
तदोबा-अंधारी टाइगर रिज़र्व (टीएटीआर ) को तेलंगाना के जंगलों से
जोड़ता है |
7. “आनंद मठ ” उपन्यास के लेखक कौन है ? “आनंद मठ ” उपन्यास के लेखक बंकिमचंद्र
चट्टोपाध्याय है | ‘आनंद मठ ’ एक
कालजयी कृति है | इस उपन्यास में
सन्यासी विद्रोह और बंगाल के अकाल
की विभिषका को दर्शाया गया है |
इस उपन्यास की क्रांतिकारी
विचारधारा ने सामाजिक और
राजनितिक चेतना जागृत करने का
कार्य किया है | भारत का राष्ट्रीय
गीत ‘वंदेमातरम्’ भी इसी उपन्यास से
लिया गया है |
8. “शिशुपालवध ” काव्य के लेखक कौन है ? “शिशुपालवध ” काव्य के लेखक महाकवि
माघ है |
यह एक संस्कृत काव्य है | यह 20 सर्गो
तथा 1800 अलंकारिक छंदों में रचित यह
ग्रन्थ संस्कृत के छ : महाकाव्यों में गिना
जाता है | इस काव्य में कृष्ण द्वारा
शिशुपाल के वध की कथा का वर्णन
किया गया है |
9. वॉन्गवियान याइ सर्कल कहाँ पर
स्थित है ?
वॉन्गवियान याइ सर्कल बैंकॉक में
स्थित है | यह एक इंटरचेंज है , जिसे अप्रैल 1932 में निर्मित मेमोरियल ब्रिज की
जगह पर बनाया गया था। उसके बीच में
चाकरी राजवंश के सम्राट ताकसिन
की स्टैच्यू है। उसके चारों तरफ पहले
खूबसूरत पार्क बनाया गया। इसमें 6 लेन
है , जिनमें अलग-अलग दिशाओं में ट्रैफिक
चलता है। शहर की चार दिशाओं में दूर
तक सीधे पहुंचने के लिए 8 रास्ते हैं।
10. ‘ गोतर्द बेस टनल’ कहाँ पर स्थित है ? ‘
गोतर्द बेस टनल’ स्विट्ज़रलैंड में स्थित है |
यह विश्व की सबसे लंबी रेल सुरंग है | 57
किमी लंबी रेल सुरंग ज्यूरिख से लुगानो (दूरी 205 किलोमीटर) के बीच स्विस
एल्प्स पर्वत शृंखला के भीतर बनाई गई है।
इस सुरंग के कारण यात्रियों को 30
मिनट समय की बचत हुई है |
के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में स्मृति
ईरानी को नियुक्त किया गया है |
वर्तमान में स्मृति ईरानी केन्द्रीय
कपडा मंत्री के पद पर कार्यरत है | स्मृति
ईरानी को टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योकि सास भी कभी बहू थी ’ में
तुलसी के किरदार के लिए जानी
जाती है |
2. हाल ही सक्षम अभियान कहां पर
शुरू किया गया है ?
सक्षम अभियान हरियाणा में शुरू
किया गया है | इसमें प्रकोष्ठ चार
विभागों के साथ मिलकर कार्य
करेगा, जिसमे उच्चतर शिक्षा , स्कूल
शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और
कौशल व औधौगिक प्रशिक्षण विभाग
शामिल है | इसका उद्देश्य स्कूलों में 80
प्रतिशत ग्रेड स्तर की क्षमता हासिल
करना और आगामी दो वर्षों में प्रदेश के
युवाओं को दो लाख रोजगार के अवसर
प्रदान करना है |
3. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के
बॉलिंग कोच के रूप में किसे नियुक्त
किया गया है ? भारतीय क्रिकेट टीम
के बॉलिंग कोच के रूप में भरत अरुण को
नियुक्त किया गया है | अरुण ने 80 दशक
में भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे
मैच खेले है | इन्होनें प्रथम श्रेणी के के मैचों 48 मैचों में 32.44 की औसत से 110 विकेट
लिए है |
मायावती कौन है ?
मायावती बहुजन समाज पार्टी की
अध्यक्ष है | हाल ही में इन्होनें
राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
दे दिया है | संसद के मानसून सत्र के
दौरान मायावती यूपी के सहारनपुर के
हुई हिंसा का मुद्दा उठाना चाहती
थी| इन्हें मुद्दा उठाने की इजाजत नही
दिए जाने से नाराज होकर इन्होनें
इस्तीफा दे दिया है |
पियरे डी विलियर्स कौन है ?
पियरे डी विलियर्स फ़्रांस सेना प्रमुख
जनरल है | हाल ही में इन्होनें सैन्य खर्च में
प्रस्तावित कटौती को लेकर
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रा के साथ
टकराव के बाद फ़्रांस के सेना प्रमुख
जनरल पद से इस्तीफा दे दिया है |
6. हाल ही में किस राज्य के बाघों के
सुगम संचलन के लिए पर्यावरण -पुलों का
निर्माण किया जा रहा है ? तेलंगाना
के बाघों के सुगम संचलन के लिए
पर्यावरण- पुलों का निर्माण किया
जा रहा है | तेलंगाना बाघों के लिए
पर्यावरण- पुलों का निर्माण करने
वाला पहला राज्य है | यह पुल बाघों के
गलियारे से गुजरने वाली नहर के ऊपर
बनाया जायेगा | यह पुल महाराष्ट्र में
तदोबा-अंधारी टाइगर रिज़र्व (टीएटीआर ) को तेलंगाना के जंगलों से
जोड़ता है |
7. “आनंद मठ ” उपन्यास के लेखक कौन है ? “आनंद मठ ” उपन्यास के लेखक बंकिमचंद्र
चट्टोपाध्याय है | ‘आनंद मठ ’ एक
कालजयी कृति है | इस उपन्यास में
सन्यासी विद्रोह और बंगाल के अकाल
की विभिषका को दर्शाया गया है |
इस उपन्यास की क्रांतिकारी
विचारधारा ने सामाजिक और
राजनितिक चेतना जागृत करने का
कार्य किया है | भारत का राष्ट्रीय
गीत ‘वंदेमातरम्’ भी इसी उपन्यास से
लिया गया है |
8. “शिशुपालवध ” काव्य के लेखक कौन है ? “शिशुपालवध ” काव्य के लेखक महाकवि
माघ है |
यह एक संस्कृत काव्य है | यह 20 सर्गो
तथा 1800 अलंकारिक छंदों में रचित यह
ग्रन्थ संस्कृत के छ : महाकाव्यों में गिना
जाता है | इस काव्य में कृष्ण द्वारा
शिशुपाल के वध की कथा का वर्णन
किया गया है |
9. वॉन्गवियान याइ सर्कल कहाँ पर
स्थित है ?
वॉन्गवियान याइ सर्कल बैंकॉक में
स्थित है | यह एक इंटरचेंज है , जिसे अप्रैल 1932 में निर्मित मेमोरियल ब्रिज की
जगह पर बनाया गया था। उसके बीच में
चाकरी राजवंश के सम्राट ताकसिन
की स्टैच्यू है। उसके चारों तरफ पहले
खूबसूरत पार्क बनाया गया। इसमें 6 लेन
है , जिनमें अलग-अलग दिशाओं में ट्रैफिक
चलता है। शहर की चार दिशाओं में दूर
तक सीधे पहुंचने के लिए 8 रास्ते हैं।
10. ‘ गोतर्द बेस टनल’ कहाँ पर स्थित है ? ‘
गोतर्द बेस टनल’ स्विट्ज़रलैंड में स्थित है |
यह विश्व की सबसे लंबी रेल सुरंग है | 57
किमी लंबी रेल सुरंग ज्यूरिख से लुगानो (दूरी 205 किलोमीटर) के बीच स्विस
एल्प्स पर्वत शृंखला के भीतर बनाई गई है।
इस सुरंग के कारण यात्रियों को 30
मिनट समय की बचत हुई है |
Post a Comment Blogger Facebook