Comments

 

Widget Recent Comment No.

1. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन हैं।
→→→ महर्षि गौतम
2. भूदान आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे।
→→→ बिनोवा भावे
3. आनंद वन की स्थापना किसने की थी।
→→→ बाबा आम्टे
4. भारत सरकार ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया।
→→→ 1969
5. स्काउटिंग की स्थापना किसने की।
→→→ वेडन पावेल
6. घापाल, फूंदी लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है।
→→→ राजस्थान
7. राउफ, हिकात, मंदजास, कूद दंडीनाच लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है।
→→→ जम्मू-कश्मीर
8. लाहो, बांग्ला लोकनृत्य का संबंध किस से राज्य है।
→→→ मेघालय
9. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है।
→→→ एक मई
10.किसी भी अभियुक्त की फाँसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है?
→→→ राष्ट्रपति
11.राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
→→→ 14
12.भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह–
→→→ न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
13.किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
→→→ राष्ट्रपति को
14.भारतीय संविधान का कौन– सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
→→→ अनुच्छेद– 143
15.लिंगराज मन्दिर की नींव डाली थी–
→→→ ययाति केसरी ने
16.माउण्ट आबू का दिलवाड़ा मन्दिर किसको समर्पित है?
→→→ जैन तीर्थंकर
17.बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस शासक ने कराया था?
→→→ अशोक
18.दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया था?
→→→ शाहजहाँ
19.दिल्ली स्थित लोटस टेम्पल किस धर्म से सम्बन्धित है?
→→→ बहाई

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top