Comments

 

Widget Recent Comment No.

# Security
=>2018 तक भारत पाक सीमा पर होगी नई दिवार : क्या इजरायल की तरह ही बॉर्डर सील कर पाएगा भारत?
- अगले वर्ष मार्च तक भारत पाकिस्तान सीमा के बीच �स्मार्ट दिवार का काम पूरा कर लिया जाएगा। पाकिस्तान से सटी भारत की सीमा को सील करना देश की पहली प्राथमिकता है।
- बीएसएफ कॉम्प्रेहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट (सीबीआईएम) प्लान पर काम कर रही है।
- भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर करीब 2,900 किलोमीटर तक फैला है और ऐसे में यह बात सबसे अहम है कि आखिर इस बॉर्डर को कैसे सील किया जाए।
=> कैसी होगी यह नई दिवार :-
- बीएसएफ की यह स्मार्ट दिवार पूरी तरह से टेक्नोलॉजी आधारित दिवार होगी। यह दिवार बॉर्डर पर होने वाली किसी भी घुसपैठ का पता लगाने में सक्षम होगी।
- इस दिवार को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की तरफ से होने वाली आतंकियों की घुसपैठ में कमी ला सके।
- भारत और पाकिस्तान सीमा के बीच मौजूद बॉर्डर फेंसिंग पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। भारत पाकिस्तान के बीच जो नई दिवार होगी वह लेसर फेंस, सैटेलाइट इमेजरी और थर्मल गैजेट्स से लैस होगी।
- नई दिवार के बाद घुसपैठ की स्थिति में ट्रूप्स तुरंत ही कार्रवाई कर पाने में सक्षम हो पाएंगे।
- लेकिन क्या इजरायल की तरह होगी नई दिवार
इजरायल ने गाजा पट्टी से लाल सागर तक करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर छह मीटर ऊंची दिवार बनाई है। इस दिवार पर न सिर्फ सीमेंट के लंगर है बल्कि इसके चारों ओर कंटीलें तारों से घेराबंदी भी की गई है।
- इसमें कई तरह के सेंसर्स भी लगे हैं और जैसे ही कोई जानवर या फिर इंसान दिवार को छूने की कोशिश करता है, सेंसर्स इजरायली सैनिकों को अलर्ट भेज देते हैं।

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top