प्रश्न-16 जुलाई, 2017 को संपन्न विबम्बडन चैंपियनशिप का खिताब रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीत लिया। फेडरर ने किन दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सात-सात बार विम्बलडन चैंपियनशिप जीती है?
(a) पीट संप्रास लारेंस डोहर्टी
(b) विलियम रेनशॉ, ब्योन बोर्ग
(c) ब्योन बोर्ग, लारेंस डोहर्टी
(d) पीट संप्रास, विलियम रेनशॉ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
ITF की वर्ष 2017 की तीसरी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ‘विम्बलडन चैंपियनशिप, 2017’ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस, क्लब, लंदन (यू.के.) में संपन्न। (3-16 जुलाई, 2017)
प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
उपविजेता-मारिन सिलिक (क्रोएशिया)
महिला एकल
विजेता-गार्बिन मुगुरूजा (स्पेन)
उपविजेता-वीनस विलियम्स (अमेरिका)
पुरुष युगल
विजेता-लुकास कुबोत (पोलैंड) एवं मार्सेलो मेलो (ब्राजील)
उपविजेता-ओलिवर माराच (ऑस्ट्रिया) एवं माटे पाविक (क्रोएशिया)
महिला युगल
विजेता-कैटरीना माकारोवा एवं एलेना वेसनीना (दोनों रूस)
उपविजेता-चान हाओ-चिंग (चीनीताइपे) एवं मोनिका निकुलेस्कु (रोमानिया)
मिश्रित गुगल
विजेता-जैमी मरे (ब्रिटेन) एवं मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
उपविजेता-हेनरी कोंटीनेन (फिनलैंड) एवं हीथर वाटसन (ब्रिटेन)
उल्लेखनीय है कि फेडरर विम्बलडन, 2017 टूर्नामेंट में अजेय रहकर विजेता बने।
इस दौरान फेडरर ने सात मैचों में कोई सेट नहीं गंवाया।
फाइनल मुकाबला भी फेडरर ने 6-3,6-1 और 6-4 से जीता।
बिना सेट गवाएं ग्रैंड स्लैम जीतने वालों में ब्योन बोर्ग और राफेल नडाल भी शामिल हैं।
फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो ग्रैंडस्लैम लगातार पांच बार जीते हैं।
उन्होंने 2003 से 2007 तक विंबलडन जबकि 2004 से 2008 तक यूएस ओपन का खिताब जीता है।
फेडरर ओपन युग (1968 से प्रारंभ) में विम्बलडन खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (35 वर्ष, 342 दिन) बन गये।
इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अमेरिका के आर्थर ऐश के नाम था।
आर्थर ने वर्ष 1975 का खिताब 31 वर्ष, 360 दिन की आयु में जीता था।
यह फेडरर का रिकॉर्ड 8वां विम्बलडन खिताब है। (रिकॉर्ड 11वां विम्बलडन फाइनल)
इसके साथ ही फेडरर ओपन युग में पीट संप्रास और ओवर ऑल समग्र रूप में ब्रिटिश खिलाड़ी विलियम रेनशॉ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिनके नाम सात-सात विम्बलडन जीतने का रिकॉर्ड है।
यह फेडरर का रिकॉर्ड 29वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था, जिसमें से उन्होंने 19 में जीत दर्ज की है। (राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम फाइनल)
इस 19वीं जीत से फेडरर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम (पुरुष एकल) खिताब जीतने के मामले में वह स्पेन के राफेल नडाल (15 खितब) से चार खिताब आगे निकल चुके हैं।
इन 19 खिताबों में 8 विम्बलडन, 5 यूएस, 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा 1 फ्रेंच ओपन शामिल है।
फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 5-5 बार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते है।
ओवरऑल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर अमेरिका की हेलेन विल्स (19 खिताब) के साथ चौथे स्थान पर हैं।
ओवरऑल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले 3 शीर्ष खिलाड़ी (महिला/पुरुष)
1. मार्गरेट कोर्ट (24), ऑस्ट्रेलिया
2. सेरेना विलियम्स (23), अमेरिका
3. स्टेफी ग्राफ (22), जर्मनी
अमेरिकी वीनस विलियम्स विम्बलडन फाइनल में स्थान बनाने वाली मार्टिना नवरातिलोवा के बाद दूसरी सबसे उम्रदराज (37 वर्ष, 30 दिन) खिलाड़ी हैं।
नवरातिलोवा 1994 में 37 वर्ष, 258 दिन की आयु में विम्बलडन के फाइनल में स्थान बनाया था परंतु वह भी वीनस तरह फाइनल में पराजित हो गई थी।
2007 में रोजर पहले जीवित स्विस नागरिक बने, जिनके नाम का स्विस स्टाम्प छपा
फेडरर ने ATP रैंकिंग में रिकॉर्ड 302 सप्ताहों तक शीर्ष स्थान पर कब्जा रखा था।
फेडरर 2002 से नवंबर 2016 तक टॉप रैंकिंग में शामिल रहे।
महिला युगल मुकबला माकारोवा एवं वेस्टनीना की जोड़ी ने लगातार दो सेटों 6-0, 6-0 (Double Bagel) से जीता।
टेनिस शब्दावली में एक सेट 6-0 से जीतना Bagel कहा जाता है।
1953 विम्बलडन में शिरले फैरी और डोरिस हार्ट की अमेरिकी जोड़ी ने मौरीन कोनोली एवं जुलिया सैम्पसन (दोनों अमेरिका) को 6-0, 6-0 से पराजित कर महिला युगल खिताब जीता था।
(a) पीट संप्रास लारेंस डोहर्टी
(b) विलियम रेनशॉ, ब्योन बोर्ग
(c) ब्योन बोर्ग, लारेंस डोहर्टी
(d) पीट संप्रास, विलियम रेनशॉ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
ITF की वर्ष 2017 की तीसरी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ‘विम्बलडन चैंपियनशिप, 2017’ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस, क्लब, लंदन (यू.के.) में संपन्न। (3-16 जुलाई, 2017)
प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
उपविजेता-मारिन सिलिक (क्रोएशिया)
महिला एकल
विजेता-गार्बिन मुगुरूजा (स्पेन)
उपविजेता-वीनस विलियम्स (अमेरिका)
पुरुष युगल
विजेता-लुकास कुबोत (पोलैंड) एवं मार्सेलो मेलो (ब्राजील)
उपविजेता-ओलिवर माराच (ऑस्ट्रिया) एवं माटे पाविक (क्रोएशिया)
महिला युगल
विजेता-कैटरीना माकारोवा एवं एलेना वेसनीना (दोनों रूस)
उपविजेता-चान हाओ-चिंग (चीनीताइपे) एवं मोनिका निकुलेस्कु (रोमानिया)
मिश्रित गुगल
विजेता-जैमी मरे (ब्रिटेन) एवं मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
उपविजेता-हेनरी कोंटीनेन (फिनलैंड) एवं हीथर वाटसन (ब्रिटेन)
उल्लेखनीय है कि फेडरर विम्बलडन, 2017 टूर्नामेंट में अजेय रहकर विजेता बने।
इस दौरान फेडरर ने सात मैचों में कोई सेट नहीं गंवाया।
फाइनल मुकाबला भी फेडरर ने 6-3,6-1 और 6-4 से जीता।
बिना सेट गवाएं ग्रैंड स्लैम जीतने वालों में ब्योन बोर्ग और राफेल नडाल भी शामिल हैं।
फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो ग्रैंडस्लैम लगातार पांच बार जीते हैं।
उन्होंने 2003 से 2007 तक विंबलडन जबकि 2004 से 2008 तक यूएस ओपन का खिताब जीता है।
फेडरर ओपन युग (1968 से प्रारंभ) में विम्बलडन खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (35 वर्ष, 342 दिन) बन गये।
इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अमेरिका के आर्थर ऐश के नाम था।
आर्थर ने वर्ष 1975 का खिताब 31 वर्ष, 360 दिन की आयु में जीता था।
यह फेडरर का रिकॉर्ड 8वां विम्बलडन खिताब है। (रिकॉर्ड 11वां विम्बलडन फाइनल)
इसके साथ ही फेडरर ओपन युग में पीट संप्रास और ओवर ऑल समग्र रूप में ब्रिटिश खिलाड़ी विलियम रेनशॉ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिनके नाम सात-सात विम्बलडन जीतने का रिकॉर्ड है।
यह फेडरर का रिकॉर्ड 29वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था, जिसमें से उन्होंने 19 में जीत दर्ज की है। (राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम फाइनल)
इस 19वीं जीत से फेडरर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम (पुरुष एकल) खिताब जीतने के मामले में वह स्पेन के राफेल नडाल (15 खितब) से चार खिताब आगे निकल चुके हैं।
इन 19 खिताबों में 8 विम्बलडन, 5 यूएस, 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा 1 फ्रेंच ओपन शामिल है।
फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 5-5 बार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते है।
ओवरऑल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर अमेरिका की हेलेन विल्स (19 खिताब) के साथ चौथे स्थान पर हैं।
ओवरऑल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले 3 शीर्ष खिलाड़ी (महिला/पुरुष)
1. मार्गरेट कोर्ट (24), ऑस्ट्रेलिया
2. सेरेना विलियम्स (23), अमेरिका
3. स्टेफी ग्राफ (22), जर्मनी
अमेरिकी वीनस विलियम्स विम्बलडन फाइनल में स्थान बनाने वाली मार्टिना नवरातिलोवा के बाद दूसरी सबसे उम्रदराज (37 वर्ष, 30 दिन) खिलाड़ी हैं।
नवरातिलोवा 1994 में 37 वर्ष, 258 दिन की आयु में विम्बलडन के फाइनल में स्थान बनाया था परंतु वह भी वीनस तरह फाइनल में पराजित हो गई थी।
2007 में रोजर पहले जीवित स्विस नागरिक बने, जिनके नाम का स्विस स्टाम्प छपा
फेडरर ने ATP रैंकिंग में रिकॉर्ड 302 सप्ताहों तक शीर्ष स्थान पर कब्जा रखा था।
फेडरर 2002 से नवंबर 2016 तक टॉप रैंकिंग में शामिल रहे।
महिला युगल मुकबला माकारोवा एवं वेस्टनीना की जोड़ी ने लगातार दो सेटों 6-0, 6-0 (Double Bagel) से जीता।
टेनिस शब्दावली में एक सेट 6-0 से जीतना Bagel कहा जाता है।
1953 विम्बलडन में शिरले फैरी और डोरिस हार्ट की अमेरिकी जोड़ी ने मौरीन कोनोली एवं जुलिया सैम्पसन (दोनों अमेरिका) को 6-0, 6-0 से पराजित कर महिला युगल खिताब जीता था।
Post a Comment Blogger Facebook