1) 8 जुलाई 2017 को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार भारत का कौन सा शहर विरासत शहर (Heritage City) घोषित किया गया है, जोकि यह सम्मान प्राप्त करने वाला देश का पहला शहर बना है? – अहमदाबाद (गुजरात)
विस्तार: अहमदाबाद के पुराने दीवार वाले शहर (walled-city of Ahmedabad) को 8 जुलाई 2017 को पोलैण्ड (Poland) के कार्को (Karkow) में हुई यूनेस्को की विश्व विरासत समिति की 41वीं सत्रीय बैठक (the 41 session of UNESCO’s World Heritage Committee meet) में विरासत शहर (Heritage City) घोषित कर दिया गया। इस घोषणा के साथ अहमदाबाद यह सम्मान हासिल करने वाला देश का पहला शहर भी बन गया। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के इस भाग में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) द्वारा संरक्षित 26 स्मारक स्थित हैं।
– अहमदाबाद को यह दर्जा प्रदान करने के लिए इस बैठक के आयोजक देश पोलैण्ड समेत लगभग 20 देशों ने अपनी सर्वसम्मति व्यक्त की और कहा कि यह शहर इस्लामी, हिन्दू तथा जैन संस्कृतियों के सह-अस्तित्व तथा धर्मनिरपेक्ष संभाव का जीता-जागता उदाहरण है। यहाँ अद्वितीय शिल्पकारी से युक्त लकड़ी से बनी सैकड़ों वर्षों पुरानी खूबसूरत हवेलियाँ आज भी देखी जा सकती हैं। अहमदाबाद को यह दर्जा देने में इसका महात्मा गांधी के जुड़ाव तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के स्थल होने ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– अब अहमदाबाद पेरिस (Paris), काहिरा (Cairo) तथा एडिनबर्ग (Edinburgh) जैसे दुनिया भर के 287 विरासत शहरों की सूची में शामिल हो गया है। खास बात यह है कि भारतीय उप-महाद्वीप में सिर्फ दो विरासत शहर हैं – नेपाल का भक्तपुर (Bhaktpur) और श्रीलंका का गाले (Galle)।
…………………………………………………………..
2) 7 और 8 जुलाई 2017 को जर्मनी के हैम्बर्ग (Hamburg) में आयोजित हुआ जी20 (G20) देशों का शिखर सम्मेलन इस संगठन के शिखर सम्मेलनों का कौन सा संस्करण था? –
बारहवाँ
विस्तार: ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समूह (Group of Twenty – G20) का 12वां शिखर सम्मेलन 7 और 8 जुलाई 2017 को जर्मनी (Germany) के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर के हैमबर्ग मैसे (Hamburg Messe) नामक आयोजन स्थल में आयोजित किया गया। दुनिया की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं (20 largest economies) के इस शिखर सम्मेलन में 20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मेजबान देश जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे, फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे प्रमुख थीं।
– पेरिस जलवायु समझौते को लेकर जहाँ 19 सदस्य देशों ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताते हुए इसे अचल (irreversible) बताया वहीं इससे अपने हाथ खीचने की घोषणा कर चुके अमेरिका (United States) ने सम्मेलन में अपना पक्ष बदलने से इंकार कर दिया। वहीं अमेरिका ने जीवाश्म-आधारित ईंधनों (fossil fuels) के बारे में अपने पक्ष को इस समझौते में शामिल कराने में भी सफलता हासिल कर ली जिसमें उसने बिना किसी वादे के ईंधनों के “स्वच्छ और कार्यकुशल” अनुप्रयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
– सम्मेलन के दौरान जलवायु का मुद्दा जहाँ विवादास्पद रहा वहीं व्यापार के मुद्दे पर सहमति हो गई जहाँ राष्ट्रपति ट्रम्प के संरक्षणवादी तथा मुक्त व्यापार दोनों मुद्दों को स्थान दे दिया गया।
…………………………………………………………..
3) किस प्रमुख यूरोपीय देश की संसद ने 7 जुलाई 2017 को समलैंगिक विवाह (same-sex marriage) से सम्बन्धित एक विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी जिससे यह देश ऐसे विवाहों को मान्यता देने वाले तमाम यूरोपीय देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया? –
जर्मनी (Germany)
विस्तार: जर्मनी की संसद के उच्च सदन ने 7 जुलाई 2017 को देश में समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने वाले एक विधेयक को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस विधेयक को संसद के निचले सदन ने जून 2017 के दौरान पहले ही पारित कर दिया था।
– जर्मन संसद के शक्तिशाली निचले सदन ने 30 जून 2017 को इस विधेयक को पारित कर दिया था हालांकि चांसलर एंजेला मार्केल ने इसके विरोध में अपना मत डाला था लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यों को स्वतंत्र होकर मत डालने को कहा था। निचले सदन के 393 सदस्यों ने इसका समर्थन किया था जबकि 226 ने इसका विरोध किया था। अब इस विधेयक को मान्यता प्रदान करने के लिए जर्मन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होना ही शेष है।
– उल्लेखनीय है कि जर्मनी में समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने के समझौते करने (civil partnerships) की अनुमति वर्ष 2001 में प्रदान की गई थी लेकिन उन्हें पूर्ण वैवाहिक अधिकार अभी तक नहीं मिले थे। अब इस विधेयक को पारित कर जर्मनी तमाम ऐसे यूरोपीय देशों की सूची में शामिल हो गया है। इनमें से कुछ प्रमुख हैं – ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, आयरलैण्ड, नॉर्वे, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन।
…………………………………………………………..
4) 9 जुलाई 2017 को सम्पन्न हुई ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Austrian F1 Grand Prix) का खिताब किसने जीता? –
वॉल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas)
विस्तार: मर्सिडीज़ (Mercedes) टीम के लिए कार चलाने वाले फिनलैण्ड (Finland) के फार्मूला वन ड्राइवर वॉल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) ने वर्ष 2017 की ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Austrian F1 Grand Prix) का खिताब जीत लिया। 9 जुलाई 2017 को हुई फाइनल रेस में वे अपनी ही टीम के ड्राइवर पूर्व विश्व चैम्पियन लुइस हैमिल्टन की चुनौती को पछाड़ने में सफल रहे। हैमिल्टन आठवें स्थान से रेस शुरू कर अंत में चौथे रहे जबकि इस साल सबसे आगे चल रहे एक और पूर्व चैम्पियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल (Sebastian Vettel) दूसरे स्थान पर रहे। वे फेरारी (Ferrari) के लिए कार चलाते हैं। तीसरा स्थान रेड बुल (Red Bull) टीम के कार ऑस्ट्रेलियाई चालक डैनियल रिकियार्डो (Daniel Ricciardo) को हासिल हुआ।
– दूसरे स्थान पर रहकर वेटल ने अब हैमिल्टन पर 20 अंकों की बढ़त बना ली है। इस रेस में फोर्स इण्डिया (Force India) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा तथा उसके मैक्सिकन ड्राइवर सर्जियो रेपेज़ (Sergio Perez) ने छठवें रहते हुए 6 अंक हासिल किए जबकि टीम के फ्रांसीसी ड्राइवर एस्तेबान ओकॉन (Esteban Ocon) ने सातवें स्थान पर रहते हुए 4 अंक हासिल किए।
…………………………………………………………..
5) कौन सा म्यूचुअल फण्ड (mutual fund) उपक्रम जून 2017 के दौरान 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक परिसम्पत्तियों का प्रबन्धन (assets under management – AUM) करने वाला देश का नवीनतम म्यूचुअल फण्ड बन गया? – कोटक असेट मैनेजमेण्ट (Kotak Asset Management)
विस्तार: 8 जुलाई 2017 को जारी आंकड़ों के अनुसार जून 2017 में समाप्त हुई तिमाई में कोटक असेट मैनेजमेण्ट (Kotak Asset Management) के तहत आने वाली कुल प्रबन्धित परिसम्पत्तियाँ (assets under management – AUM) 1.01 लाख करोड़ रुपए थीं। इस प्रकार यह उपक्रम देश का ऐसा सातवां म्यूचुअल फण्ड बन गया है जिसकी प्रबन्धित परिसम्पत्तियों (AUM) का मूल्य एक लाख करोड़ (Rs. 1 lakh crore) से अधिक है।
– इससे पहले यह आंकड़ा पार कर चुके देश के छह म्यूचुअल फण्ड हैं – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फण्ड (ICICI Prudential Mutual Fund), एचडीएफसी म्यूचुअल फण्ड (HDFC Mutual Fund), रिलायंस निप्पन म्यूचुअल फण्ड (Reliance Nippon Mutual Fund), बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फण्ड (Birla Sun Life MF), एसबीआई म्यूचुअल फण्ड (SBI Mutual Fund) और यूटीआई म्यूचुअल फण्ड (UTI Mutual Fund)।
विस्तार: अहमदाबाद के पुराने दीवार वाले शहर (walled-city of Ahmedabad) को 8 जुलाई 2017 को पोलैण्ड (Poland) के कार्को (Karkow) में हुई यूनेस्को की विश्व विरासत समिति की 41वीं सत्रीय बैठक (the 41 session of UNESCO’s World Heritage Committee meet) में विरासत शहर (Heritage City) घोषित कर दिया गया। इस घोषणा के साथ अहमदाबाद यह सम्मान हासिल करने वाला देश का पहला शहर भी बन गया। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के इस भाग में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) द्वारा संरक्षित 26 स्मारक स्थित हैं।
– अहमदाबाद को यह दर्जा प्रदान करने के लिए इस बैठक के आयोजक देश पोलैण्ड समेत लगभग 20 देशों ने अपनी सर्वसम्मति व्यक्त की और कहा कि यह शहर इस्लामी, हिन्दू तथा जैन संस्कृतियों के सह-अस्तित्व तथा धर्मनिरपेक्ष संभाव का जीता-जागता उदाहरण है। यहाँ अद्वितीय शिल्पकारी से युक्त लकड़ी से बनी सैकड़ों वर्षों पुरानी खूबसूरत हवेलियाँ आज भी देखी जा सकती हैं। अहमदाबाद को यह दर्जा देने में इसका महात्मा गांधी के जुड़ाव तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के स्थल होने ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– अब अहमदाबाद पेरिस (Paris), काहिरा (Cairo) तथा एडिनबर्ग (Edinburgh) जैसे दुनिया भर के 287 विरासत शहरों की सूची में शामिल हो गया है। खास बात यह है कि भारतीय उप-महाद्वीप में सिर्फ दो विरासत शहर हैं – नेपाल का भक्तपुर (Bhaktpur) और श्रीलंका का गाले (Galle)।
…………………………………………………………..
2) 7 और 8 जुलाई 2017 को जर्मनी के हैम्बर्ग (Hamburg) में आयोजित हुआ जी20 (G20) देशों का शिखर सम्मेलन इस संगठन के शिखर सम्मेलनों का कौन सा संस्करण था? –
बारहवाँ
विस्तार: ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समूह (Group of Twenty – G20) का 12वां शिखर सम्मेलन 7 और 8 जुलाई 2017 को जर्मनी (Germany) के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर के हैमबर्ग मैसे (Hamburg Messe) नामक आयोजन स्थल में आयोजित किया गया। दुनिया की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं (20 largest economies) के इस शिखर सम्मेलन में 20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मेजबान देश जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे, फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे प्रमुख थीं।
– पेरिस जलवायु समझौते को लेकर जहाँ 19 सदस्य देशों ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताते हुए इसे अचल (irreversible) बताया वहीं इससे अपने हाथ खीचने की घोषणा कर चुके अमेरिका (United States) ने सम्मेलन में अपना पक्ष बदलने से इंकार कर दिया। वहीं अमेरिका ने जीवाश्म-आधारित ईंधनों (fossil fuels) के बारे में अपने पक्ष को इस समझौते में शामिल कराने में भी सफलता हासिल कर ली जिसमें उसने बिना किसी वादे के ईंधनों के “स्वच्छ और कार्यकुशल” अनुप्रयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
– सम्मेलन के दौरान जलवायु का मुद्दा जहाँ विवादास्पद रहा वहीं व्यापार के मुद्दे पर सहमति हो गई जहाँ राष्ट्रपति ट्रम्प के संरक्षणवादी तथा मुक्त व्यापार दोनों मुद्दों को स्थान दे दिया गया।
…………………………………………………………..
3) किस प्रमुख यूरोपीय देश की संसद ने 7 जुलाई 2017 को समलैंगिक विवाह (same-sex marriage) से सम्बन्धित एक विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी जिससे यह देश ऐसे विवाहों को मान्यता देने वाले तमाम यूरोपीय देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया? –
जर्मनी (Germany)
विस्तार: जर्मनी की संसद के उच्च सदन ने 7 जुलाई 2017 को देश में समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने वाले एक विधेयक को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस विधेयक को संसद के निचले सदन ने जून 2017 के दौरान पहले ही पारित कर दिया था।
– जर्मन संसद के शक्तिशाली निचले सदन ने 30 जून 2017 को इस विधेयक को पारित कर दिया था हालांकि चांसलर एंजेला मार्केल ने इसके विरोध में अपना मत डाला था लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यों को स्वतंत्र होकर मत डालने को कहा था। निचले सदन के 393 सदस्यों ने इसका समर्थन किया था जबकि 226 ने इसका विरोध किया था। अब इस विधेयक को मान्यता प्रदान करने के लिए जर्मन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होना ही शेष है।
– उल्लेखनीय है कि जर्मनी में समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने के समझौते करने (civil partnerships) की अनुमति वर्ष 2001 में प्रदान की गई थी लेकिन उन्हें पूर्ण वैवाहिक अधिकार अभी तक नहीं मिले थे। अब इस विधेयक को पारित कर जर्मनी तमाम ऐसे यूरोपीय देशों की सूची में शामिल हो गया है। इनमें से कुछ प्रमुख हैं – ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, आयरलैण्ड, नॉर्वे, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन।
…………………………………………………………..
4) 9 जुलाई 2017 को सम्पन्न हुई ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Austrian F1 Grand Prix) का खिताब किसने जीता? –
वॉल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas)
विस्तार: मर्सिडीज़ (Mercedes) टीम के लिए कार चलाने वाले फिनलैण्ड (Finland) के फार्मूला वन ड्राइवर वॉल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) ने वर्ष 2017 की ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Austrian F1 Grand Prix) का खिताब जीत लिया। 9 जुलाई 2017 को हुई फाइनल रेस में वे अपनी ही टीम के ड्राइवर पूर्व विश्व चैम्पियन लुइस हैमिल्टन की चुनौती को पछाड़ने में सफल रहे। हैमिल्टन आठवें स्थान से रेस शुरू कर अंत में चौथे रहे जबकि इस साल सबसे आगे चल रहे एक और पूर्व चैम्पियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल (Sebastian Vettel) दूसरे स्थान पर रहे। वे फेरारी (Ferrari) के लिए कार चलाते हैं। तीसरा स्थान रेड बुल (Red Bull) टीम के कार ऑस्ट्रेलियाई चालक डैनियल रिकियार्डो (Daniel Ricciardo) को हासिल हुआ।
– दूसरे स्थान पर रहकर वेटल ने अब हैमिल्टन पर 20 अंकों की बढ़त बना ली है। इस रेस में फोर्स इण्डिया (Force India) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा तथा उसके मैक्सिकन ड्राइवर सर्जियो रेपेज़ (Sergio Perez) ने छठवें रहते हुए 6 अंक हासिल किए जबकि टीम के फ्रांसीसी ड्राइवर एस्तेबान ओकॉन (Esteban Ocon) ने सातवें स्थान पर रहते हुए 4 अंक हासिल किए।
…………………………………………………………..
5) कौन सा म्यूचुअल फण्ड (mutual fund) उपक्रम जून 2017 के दौरान 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक परिसम्पत्तियों का प्रबन्धन (assets under management – AUM) करने वाला देश का नवीनतम म्यूचुअल फण्ड बन गया? – कोटक असेट मैनेजमेण्ट (Kotak Asset Management)
विस्तार: 8 जुलाई 2017 को जारी आंकड़ों के अनुसार जून 2017 में समाप्त हुई तिमाई में कोटक असेट मैनेजमेण्ट (Kotak Asset Management) के तहत आने वाली कुल प्रबन्धित परिसम्पत्तियाँ (assets under management – AUM) 1.01 लाख करोड़ रुपए थीं। इस प्रकार यह उपक्रम देश का ऐसा सातवां म्यूचुअल फण्ड बन गया है जिसकी प्रबन्धित परिसम्पत्तियों (AUM) का मूल्य एक लाख करोड़ (Rs. 1 lakh crore) से अधिक है।
– इससे पहले यह आंकड़ा पार कर चुके देश के छह म्यूचुअल फण्ड हैं – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फण्ड (ICICI Prudential Mutual Fund), एचडीएफसी म्यूचुअल फण्ड (HDFC Mutual Fund), रिलायंस निप्पन म्यूचुअल फण्ड (Reliance Nippon Mutual Fund), बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फण्ड (Birla Sun Life MF), एसबीआई म्यूचुअल फण्ड (SBI Mutual Fund) और यूटीआई म्यूचुअल फण्ड (UTI Mutual Fund)।
Post a Comment Blogger Facebook