भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
---------------------------------
1. आंध्र-सातवाहन वंश का वह कौन-सा शासक था, जिसने ‘वेणकटक स्वामी’ की उपाधि धारण की थी -गौतमी पुत्र शातकर्णी ने
2. हर्ष के शासनकाल में ‘भूमिकर’ कृषि उत्पाद का कितना भाग वसूला
जाता था -1/6 भाग
3. सिन्धु घाटी सभ्यता के किस स्थल में ‘प्राक् सैंधव संस्कृति’ की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि एक जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है - कालीबंगा (राजस्थान )
4. किस मन्दिर में शिखर का सबसे पहला उदाहरण मिलता है - देवगढ़ का दशावतार मन्दिर
5. बौद्ध धर्म की किस संगीति में ‘बौद्ध धर्म’ दो भागों-‘हीनयान’ तथा ‘महायान’ में विभाजित हो गया - चौथी संगीति
6. पाल वंश के किस शासक ने प्रसिद्ध ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना करवाई थीं -धर्मपाल ने
7. गुप्त वंश का कौन-सा शासक ‘देवराज’ तथा ‘देवगुप्त’ के नाम से भी जाना जाता है - चन्द्रगुप्त द्वितीय
8. लोदी वंश के किस शासक ने भूमि के लिए एक प्रामाणिक पैमाना ‘गजेसिकन्दरी’ का प्रचलन करवाया था- सिकन्दर शाह लोदी
9. सल्तनतकाल में ‘सदका’ क्या था -एक प्रकार का धार्मिक कर
10. सम्राट अकबर ने जैन धर्म के जैनाचार्य हरिविजय सूरी को क्या उपाधि प्रदान की थी -जगत गुरु की
11. उस्ताद मंसूर तथा अबुल हसन किस मुगल शासक के श्रेष्ठ कलाकारों में से थे- जहाँगीर
12. होल्कर ने अंग्रेजों से ‘मंदसौर की सन्धि’ कब की थी - जनवरी 1818 में
राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन
-------------------------------
13. 1920 में हुए मोपला आन्दोलन के मुख्य नेता के रूप में कौन चर्चित
थे - अली मुसलियार
14. ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन पार्टी’ की स्थापना कब हुई? - 1924 में
15. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में किस भारतीय सदस्य ने वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् से त्यागपत्र दिया - शंकरन ने
16. किस आन्दोलन को शुरू करने से पहले गांधीजी ने ‘कैसर ए-हिन्द’ (यह पुरस्कार गाँधीजी को प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान सरकार के सहयोग के बदले मिला था) पुरस्कार को लौटा दिया - असहयोग आन्दोलन
17. साइमन कमीशन का विरोध क्यों किया गया था - क्योंकि इस आयोग (कमीशन) में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया
18. ‘इण्डियन मिरर’ किनकी कृति है - केशव चन्द्र सेन की
19. ‘पब्लिक सेफ्रटी बिल’ पास होने के विरोध में 8 अप्रैल, 1929 को किन दो क्रान्तिकारियों ने ‘सेन्ट्रन-लेजिस
्लेटिव असेम्बली में खाली बेंचों पर बम
फेंका था - बटुकेश्वर दत्त एवं भगत सिंह ने
20. बंगाल के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी सूर्यसेन को चटगाँव शस्त्रगार पर आक्रमण करने के फलस्वरूप कब फाँसी दी गई थी - 12 जनवरी, 1934 को
21. गाँधीजी द्वारा अक्टूबर, 1940 में शुरू किया गया ‘व्यक्तिगत आन्दोलन’ के पहले सत्याग्रही तथा दूसरे सत्याग्रही कौन थे - बिनोवा भावे तथा जवाहरलाल नेहरू
22. ‘‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी की चोट ब्रिटिश-साम्राज्य के ताबूत की एक-एक कील होगी’’ यह किस भारतीय ने कहा था - लाला लाजपत राय ने
23. दादा भाई नौरोजी ने काँग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ की माँग प्रस्तुत की थी - काँग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में
24. साम्यवादी अतिवादी नेता एम- एन- राय ने अपने को ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ से अलग कर 1940 में किस दल की स्थापना की - ‘इण्डियन फेडरेशन ऑफ लेबर
भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान
---------------------------------------
25. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्त्तव्य और शक्तियाँ वर्णित है - अनुच्छेद 149
26. किस संविधान संशोधन में सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया - छत्तीसवाँ संविधान संशोधन (1975)
27. संविधान के किस अनुसूची में दल परिवर्तन के आधार पर अयोग्यता के बारे में उपबंध है - दसवीं अनुसूची
28. भारतीय संविधान के अन्तर्गत ‘आपात-उपबंध’ किस देश के संविधान से लिया गया है- जर्मनी के संविधान से
29. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के आधार पर ‘एकल संक्रमणीय मतदान द्वारा’ होता है आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली तथा एकल संक्रमणीय मतदान का क्या तात्पर्य है - सभी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के मत तथा संसद के निर्वाचित सदस्यों के मत आपस में बराबर हों,यह आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली कहलाता है तथा ‘एकल संक्रमणीय मत’ का तात्पर्य है कि मतदान वरीयता क्रम में दिया जाए
30. लोक सभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे - अनन्त शयनम आयंगर
31. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों की व्यवस्था की गई - स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों पर
32. पांडिचेरी के प्रशासक तथा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह के प्रशासक को क्या कहते हैं- उपराज्यपाल
33. बिहार में लोक सभा तथा राज्य सभा के लिए कितनी सीट निर्धारित की गई हैं- लोक सभा में 40 तथा राज्य सभा में 16
34. राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में है- चौथे भाग में
35. लोक लेखा समिति के कुल 22 सदस्यों में राज्य सभा के कितने सदस्य होते हैं - 7 सदस्य
36. किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सर्वाधिक है - इलाहाबाद उच्च न्यायालय में
भारत एवं विश्व का भूगोल
-------------------------------
37. किस तिथि को सूर्य मकर रेखा पर होता है, जिससे दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन तथा उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ी रात होती है - 22 दिसम्बर
38. तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है - आन्ध्र प्रदेश में
---------------------------------
1. आंध्र-सातवाहन वंश का वह कौन-सा शासक था, जिसने ‘वेणकटक स्वामी’ की उपाधि धारण की थी -गौतमी पुत्र शातकर्णी ने
2. हर्ष के शासनकाल में ‘भूमिकर’ कृषि उत्पाद का कितना भाग वसूला
जाता था -1/6 भाग
3. सिन्धु घाटी सभ्यता के किस स्थल में ‘प्राक् सैंधव संस्कृति’ की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि एक जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है - कालीबंगा (राजस्थान )
4. किस मन्दिर में शिखर का सबसे पहला उदाहरण मिलता है - देवगढ़ का दशावतार मन्दिर
5. बौद्ध धर्म की किस संगीति में ‘बौद्ध धर्म’ दो भागों-‘हीनयान’ तथा ‘महायान’ में विभाजित हो गया - चौथी संगीति
6. पाल वंश के किस शासक ने प्रसिद्ध ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना करवाई थीं -धर्मपाल ने
7. गुप्त वंश का कौन-सा शासक ‘देवराज’ तथा ‘देवगुप्त’ के नाम से भी जाना जाता है - चन्द्रगुप्त द्वितीय
8. लोदी वंश के किस शासक ने भूमि के लिए एक प्रामाणिक पैमाना ‘गजेसिकन्दरी’ का प्रचलन करवाया था- सिकन्दर शाह लोदी
9. सल्तनतकाल में ‘सदका’ क्या था -एक प्रकार का धार्मिक कर
10. सम्राट अकबर ने जैन धर्म के जैनाचार्य हरिविजय सूरी को क्या उपाधि प्रदान की थी -जगत गुरु की
11. उस्ताद मंसूर तथा अबुल हसन किस मुगल शासक के श्रेष्ठ कलाकारों में से थे- जहाँगीर
12. होल्कर ने अंग्रेजों से ‘मंदसौर की सन्धि’ कब की थी - जनवरी 1818 में
राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन
-------------------------------
13. 1920 में हुए मोपला आन्दोलन के मुख्य नेता के रूप में कौन चर्चित
थे - अली मुसलियार
14. ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन पार्टी’ की स्थापना कब हुई? - 1924 में
15. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में किस भारतीय सदस्य ने वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् से त्यागपत्र दिया - शंकरन ने
16. किस आन्दोलन को शुरू करने से पहले गांधीजी ने ‘कैसर ए-हिन्द’ (यह पुरस्कार गाँधीजी को प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान सरकार के सहयोग के बदले मिला था) पुरस्कार को लौटा दिया - असहयोग आन्दोलन
17. साइमन कमीशन का विरोध क्यों किया गया था - क्योंकि इस आयोग (कमीशन) में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया
18. ‘इण्डियन मिरर’ किनकी कृति है - केशव चन्द्र सेन की
19. ‘पब्लिक सेफ्रटी बिल’ पास होने के विरोध में 8 अप्रैल, 1929 को किन दो क्रान्तिकारियों ने ‘सेन्ट्रन-लेजिस
्लेटिव असेम्बली में खाली बेंचों पर बम
फेंका था - बटुकेश्वर दत्त एवं भगत सिंह ने
20. बंगाल के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी सूर्यसेन को चटगाँव शस्त्रगार पर आक्रमण करने के फलस्वरूप कब फाँसी दी गई थी - 12 जनवरी, 1934 को
21. गाँधीजी द्वारा अक्टूबर, 1940 में शुरू किया गया ‘व्यक्तिगत आन्दोलन’ के पहले सत्याग्रही तथा दूसरे सत्याग्रही कौन थे - बिनोवा भावे तथा जवाहरलाल नेहरू
22. ‘‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी की चोट ब्रिटिश-साम्राज्य के ताबूत की एक-एक कील होगी’’ यह किस भारतीय ने कहा था - लाला लाजपत राय ने
23. दादा भाई नौरोजी ने काँग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ की माँग प्रस्तुत की थी - काँग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में
24. साम्यवादी अतिवादी नेता एम- एन- राय ने अपने को ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ से अलग कर 1940 में किस दल की स्थापना की - ‘इण्डियन फेडरेशन ऑफ लेबर
भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान
---------------------------------------
25. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्त्तव्य और शक्तियाँ वर्णित है - अनुच्छेद 149
26. किस संविधान संशोधन में सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया - छत्तीसवाँ संविधान संशोधन (1975)
27. संविधान के किस अनुसूची में दल परिवर्तन के आधार पर अयोग्यता के बारे में उपबंध है - दसवीं अनुसूची
28. भारतीय संविधान के अन्तर्गत ‘आपात-उपबंध’ किस देश के संविधान से लिया गया है- जर्मनी के संविधान से
29. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के आधार पर ‘एकल संक्रमणीय मतदान द्वारा’ होता है आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली तथा एकल संक्रमणीय मतदान का क्या तात्पर्य है - सभी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के मत तथा संसद के निर्वाचित सदस्यों के मत आपस में बराबर हों,यह आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली कहलाता है तथा ‘एकल संक्रमणीय मत’ का तात्पर्य है कि मतदान वरीयता क्रम में दिया जाए
30. लोक सभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे - अनन्त शयनम आयंगर
31. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों की व्यवस्था की गई - स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों पर
32. पांडिचेरी के प्रशासक तथा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह के प्रशासक को क्या कहते हैं- उपराज्यपाल
33. बिहार में लोक सभा तथा राज्य सभा के लिए कितनी सीट निर्धारित की गई हैं- लोक सभा में 40 तथा राज्य सभा में 16
34. राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में है- चौथे भाग में
35. लोक लेखा समिति के कुल 22 सदस्यों में राज्य सभा के कितने सदस्य होते हैं - 7 सदस्य
36. किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सर्वाधिक है - इलाहाबाद उच्च न्यायालय में
भारत एवं विश्व का भूगोल
-------------------------------
37. किस तिथि को सूर्य मकर रेखा पर होता है, जिससे दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन तथा उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ी रात होती है - 22 दिसम्बर
38. तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है - आन्ध्र प्रदेश में
Post a Comment Blogger Facebook