20/07/2017
1.चीन की सत्ताधारी पार्टी (कॉम्युनिस्ट पार्टी) ने अपने क़रीब 9 करोड़ की वह पार्टी की एकजुटता को बनाए रखने के लिए नास्तिक बने ।
2.बीसीसीआइ ने विश्व कप 2019 हेतु संजय बांगर पूर्व क्रिकेटर को बल्लेबाजी सहायक कोच नियुक्त किया।
3.टीआर जीलियांग को नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।
4.आधार ऐप लॉन्च हो गया है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए mAadhaar पेश किया है जिसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप से अब आप स्मार्टफोन पर ही अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं.
5.वायू सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल बी एस धनोवा ने बुद्धवार को फ़्रान्स के सेंट डिजियर एयर बेस से लड़ाकू विमान राफ़ेल में उड़ान भरी, भारत और फ़्रान्स के बीच 36 राफ़ेल लड़ाकू विमान की डील पहले ही हो चुकी है ।
6.हाल ही में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप में शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट मनप्रीत कौर डोप टेस्ट में हुई फ़ेल ।
7.अमरीका में रिपब्लिकन सांसदो का ओबामाकेयर को समाप्त करने और उससे बदलने का प्रस्ताव सीनेट में पारित नहीं हो सका, ओबामाकेयर ख़त्म करना ट्रम्प का मुख्य चुनावी वादा था, ओबामाकेयर अमरीका के नागरिकों को सस्ते में हेल्थकेयर देने की एक सुविधा है।
8.भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव बने एसबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर।
9.अमरीका ने ईरान और उससे जुड़ी 18 संस्थाओ पर लगाए नए प्रतिबंध ।(2015 में दोनो देशों के बीच हुआ था परमाणु समझोता)
10.बैंक ऑफ़ इंग्लैंड ने 19वीं शताब्दी की ब्रिटिश उपन्यासकार जैन ऑस्टिन की तस्वीर वाले 10 पाउंड के नए नोट जारी किए।(पहली ब्रिटिश महिला लेखक जिनकी तस्वीर बैंक नोट पर)
11.सोमालिया में 3 हफ़्ते ख़राब रहने के बाद इंटर्नेट सुविधा फिर से बहाल।(ग्लोबल डेटा नेट्वर्क की समुद्र में बिछी केबल के जहाज़ के कटने से प्रभावित हुई थी इंटर्नेट सेवा)
12.कनाडा के एक कस्बे ने एक इलाक़े में मुसलमानों के लिए क़ब्रिस्तान के विरोध में मतदान किया है,इस संबंध में क्यूबेक शहर के बाहर सौ-अपोलीनेयर कस्बे में रविवार को एक जनमत संग्रह हुआ था. इस कस्बे में लगभग 5,000 लोग रहते हैं।
13.यूनीसेफ़-डबल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक़ 30%!((MISSING)2.1अरब) लोगों के पास साफ़ पेयजल और 60%!((MISSING)4.5अरब) लोगों के पास सौचालय की उपलब्धता नहीं, डायरिया के कारण हर साल 3,61,000 बच्चों (5 साल से काम) की मौत हो जाती है ।
14.प्रोजेक्ट एमआईडीएस की रिपोर्ट के मुताबिक़ हाल ही में अंतर्कटिका के लार्सेन सी हिस्से से अलग हुए एक खरब टन वज़नी हिमशेल A68 के टुकड़े होने शुरू हो गए,इसका आकार लंदन से 4 गुना ज़्यादा है ।
15.संयुक्त राष्ट्र द्वारा परमाणु हथियारों पर रोक लगने को की गई संधि से बहिष्कार करने पर भारत ने कहा की वह परमाणु अप्रसार के पक्ष में है, भारत का मानना है कि यह संधि किसी भी प्रचलित अंतरष्ट्रिय क़ानून के विकास में योगदान नहीं देती इसलिए भारत इस संधि में शामिल नहीं हो सकता ।
16.मानवधिकार की 49.5%!श(MISSING)िकायतें जम्मू कश्मीर से :आरटीआई के ज़रिए चला पता।
17.भारत और चीन सीमा परपरिचालन की लिहाजे से कितनी सड़के बन रही हैं - 73
18.पाकिस्तान में भारतीय टीवी कांटेंट पर लगा बैन कोर्ट ने हटाया।
19.एचडीएफ़सी स्टैंडर्ड लाइफ़ इंश्योरेंस और औत मैक्स लाइफ़ इंश्योरेंस का होगा विलय।
20.बीफ़ की कमी के चलते गोवा सरकार ने कर्नाटक से बीफ़ के आयात करने का फ़ैसला किया।
1.चीन की सत्ताधारी पार्टी (कॉम्युनिस्ट पार्टी) ने अपने क़रीब 9 करोड़ की वह पार्टी की एकजुटता को बनाए रखने के लिए नास्तिक बने ।
2.बीसीसीआइ ने विश्व कप 2019 हेतु संजय बांगर पूर्व क्रिकेटर को बल्लेबाजी सहायक कोच नियुक्त किया।
3.टीआर जीलियांग को नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।
4.आधार ऐप लॉन्च हो गया है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए mAadhaar पेश किया है जिसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप से अब आप स्मार्टफोन पर ही अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं.
5.वायू सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल बी एस धनोवा ने बुद्धवार को फ़्रान्स के सेंट डिजियर एयर बेस से लड़ाकू विमान राफ़ेल में उड़ान भरी, भारत और फ़्रान्स के बीच 36 राफ़ेल लड़ाकू विमान की डील पहले ही हो चुकी है ।
6.हाल ही में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप में शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट मनप्रीत कौर डोप टेस्ट में हुई फ़ेल ।
7.अमरीका में रिपब्लिकन सांसदो का ओबामाकेयर को समाप्त करने और उससे बदलने का प्रस्ताव सीनेट में पारित नहीं हो सका, ओबामाकेयर ख़त्म करना ट्रम्प का मुख्य चुनावी वादा था, ओबामाकेयर अमरीका के नागरिकों को सस्ते में हेल्थकेयर देने की एक सुविधा है।
8.भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव बने एसबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर।
9.अमरीका ने ईरान और उससे जुड़ी 18 संस्थाओ पर लगाए नए प्रतिबंध ।(2015 में दोनो देशों के बीच हुआ था परमाणु समझोता)
10.बैंक ऑफ़ इंग्लैंड ने 19वीं शताब्दी की ब्रिटिश उपन्यासकार जैन ऑस्टिन की तस्वीर वाले 10 पाउंड के नए नोट जारी किए।(पहली ब्रिटिश महिला लेखक जिनकी तस्वीर बैंक नोट पर)
11.सोमालिया में 3 हफ़्ते ख़राब रहने के बाद इंटर्नेट सुविधा फिर से बहाल।(ग्लोबल डेटा नेट्वर्क की समुद्र में बिछी केबल के जहाज़ के कटने से प्रभावित हुई थी इंटर्नेट सेवा)
12.कनाडा के एक कस्बे ने एक इलाक़े में मुसलमानों के लिए क़ब्रिस्तान के विरोध में मतदान किया है,इस संबंध में क्यूबेक शहर के बाहर सौ-अपोलीनेयर कस्बे में रविवार को एक जनमत संग्रह हुआ था. इस कस्बे में लगभग 5,000 लोग रहते हैं।
13.यूनीसेफ़-डबल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक़ 30%!((MISSING)2.1अरब) लोगों के पास साफ़ पेयजल और 60%!((MISSING)4.5अरब) लोगों के पास सौचालय की उपलब्धता नहीं, डायरिया के कारण हर साल 3,61,000 बच्चों (5 साल से काम) की मौत हो जाती है ।
14.प्रोजेक्ट एमआईडीएस की रिपोर्ट के मुताबिक़ हाल ही में अंतर्कटिका के लार्सेन सी हिस्से से अलग हुए एक खरब टन वज़नी हिमशेल A68 के टुकड़े होने शुरू हो गए,इसका आकार लंदन से 4 गुना ज़्यादा है ।
15.संयुक्त राष्ट्र द्वारा परमाणु हथियारों पर रोक लगने को की गई संधि से बहिष्कार करने पर भारत ने कहा की वह परमाणु अप्रसार के पक्ष में है, भारत का मानना है कि यह संधि किसी भी प्रचलित अंतरष्ट्रिय क़ानून के विकास में योगदान नहीं देती इसलिए भारत इस संधि में शामिल नहीं हो सकता ।
16.मानवधिकार की 49.5%!श(MISSING)िकायतें जम्मू कश्मीर से :आरटीआई के ज़रिए चला पता।
17.भारत और चीन सीमा परपरिचालन की लिहाजे से कितनी सड़के बन रही हैं - 73
18.पाकिस्तान में भारतीय टीवी कांटेंट पर लगा बैन कोर्ट ने हटाया।
19.एचडीएफ़सी स्टैंडर्ड लाइफ़ इंश्योरेंस और औत मैक्स लाइफ़ इंश्योरेंस का होगा विलय।
20.बीफ़ की कमी के चलते गोवा सरकार ने कर्नाटक से बीफ़ के आयात करने का फ़ैसला किया।
Post a Comment Blogger Facebook