ज्वालामुखी मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –
(1) सक्रिय ज्वालामुखी या जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano)
इस प्रकार के ज्वालामुखी से लावा, गैसे और विखण्डित पदार्थो का वर्तमान में लगातार उद्गार हो रहा है।
वर्तमान में विश्व में लगभग 500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
इटली का एटना, हवाई द्वीप का मोनालोआ सक्रिय ज्वालामुखी है।
भू-मध्य सागर में स्थित स्ट्रम्बोली ज्वालामुखी को भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते हैं। (Light House of Mediterian Sea)
Equador में स्थित कोटोपैक्सी संसार का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)
वे सभी ज्वालामुखी जो कुछ समय से जिनमें उद्गार नहीं हो रहा है पुनः उद्गार होने लगता है। उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है।
Indonesia का क्राका टोआ, Italy का विसुवियस इसके प्रमुख उदाहरण है।
(3) मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano)
ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनकी भविष्य में उद्गार की कोई संभावना नहीं है और जिनके मुख में पानी भर जाने से झीलों का निर्माण हो गया है।
अफ्रीका का किलिमंजारो, म्यांमार का माउन्ट पोपा, ईरान का कोह सुल्तान और देमबन्द, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो।
ज्वालामुखियों के प्रकार
तो दोस्तो अब हम देखते है शांत ज्वालामुखी को याद करने की Trick –
Trick
ऐ चिंकी पापा कह दे
Explanation
ट्रिकी वर्ड ज्वालामुखी देश
ऐ ऐकाकाँगुआ अर्जेंटाइना
चिं चिंबराजो दक्षिण अफ्रीका
की किलिमँजारोअफ्रीका
पापा पोपा म्यांमार
कह कोह सुल्तान ईरान
दे देमवंद ईरान
तो दोस्तो है न एकदम आसान सी ट्रिक , आगे हम आपको सक्रिय ज्बालामुखी व प्रसुप्त ज्वालामुखियों को याद करने की ट्रिक बताऐंगे ! दोस्तो आप हमारी बेबसाइट Regular Visist करते रहिये हम आपको नई नई Trick बताते रहेंगे ! हमारी पो्स्ट को Facebook पे शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके !
(1) सक्रिय ज्वालामुखी या जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano)
इस प्रकार के ज्वालामुखी से लावा, गैसे और विखण्डित पदार्थो का वर्तमान में लगातार उद्गार हो रहा है।
वर्तमान में विश्व में लगभग 500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
इटली का एटना, हवाई द्वीप का मोनालोआ सक्रिय ज्वालामुखी है।
भू-मध्य सागर में स्थित स्ट्रम्बोली ज्वालामुखी को भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते हैं। (Light House of Mediterian Sea)
Equador में स्थित कोटोपैक्सी संसार का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)
वे सभी ज्वालामुखी जो कुछ समय से जिनमें उद्गार नहीं हो रहा है पुनः उद्गार होने लगता है। उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है।
Indonesia का क्राका टोआ, Italy का विसुवियस इसके प्रमुख उदाहरण है।
(3) मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano)
ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनकी भविष्य में उद्गार की कोई संभावना नहीं है और जिनके मुख में पानी भर जाने से झीलों का निर्माण हो गया है।
अफ्रीका का किलिमंजारो, म्यांमार का माउन्ट पोपा, ईरान का कोह सुल्तान और देमबन्द, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो।
ज्वालामुखियों के प्रकार
तो दोस्तो अब हम देखते है शांत ज्वालामुखी को याद करने की Trick –
Trick
ऐ चिंकी पापा कह दे
Explanation
ट्रिकी वर्ड ज्वालामुखी देश
ऐ ऐकाकाँगुआ अर्जेंटाइना
चिं चिंबराजो दक्षिण अफ्रीका
की किलिमँजारोअफ्रीका
पापा पोपा म्यांमार
कह कोह सुल्तान ईरान
दे देमवंद ईरान
तो दोस्तो है न एकदम आसान सी ट्रिक , आगे हम आपको सक्रिय ज्बालामुखी व प्रसुप्त ज्वालामुखियों को याद करने की ट्रिक बताऐंगे ! दोस्तो आप हमारी बेबसाइट Regular Visist करते रहिये हम आपको नई नई Trick बताते रहेंगे ! हमारी पो्स्ट को Facebook पे शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके !
Post a Comment Blogger Facebook