Comments

 

Widget Recent Comment No.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नागरिकों की सहायता के उद्देश्य के साथ कौन सी 24 × 7 हेल्पलाइन का श्रीनगर में शुभारंभ किया है ?
1. ‘साथी’
2. ‘मददगर’
3. ‘दोस्त’
4. ‘अमान’
5. ‘शांतिदूत’
उत्तर – ‘मददगर’
स्पष्टीकरण: सीआरपीएफ ने कश्मीरी लोगों की सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन ‘मददगार ‘ की शुरूआत की
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जम्मू-कश्मीर में एक टॉल फ्री हेल्पलाइन ‘मददगार’ की शुरुआत की है ताकि संकट की घड़ी में कश्मीरी लोगों की मदद की जा सकेगी एवं लोगों के सुरक्षा बलों में विश्वास को फिर से बहाल किया जा सकेगा.
i.यह हेल्पलाइन नंबर 14411 चौबीस घंटे काम करेगी.
ii. ये लोगों को चिकित्सा, आपातकाल, प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं में भी मददगार होगा.
♦ सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर हैं।

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top