Comments

 

Widget Recent Comment No.

• हाल ही में इन्हें चीन में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - टेरी ब्रांस्टैंड
• जनवरी 2017 से मार्च 2017 के मध्य भारत की जीडीपी दर रही – 6.1 प्रतिशत
• प्रधानमंत्री मोदी की स्पेन यात्रा के दौरान इस स्पेनिश संस्थान के साथ भारतीय विदेश सेवा संस्थान ने समझौता किया - डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ स्पेन
• प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पिछले 3 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने इतने देशों की यात्रा की है – 45
• एशियाई विकास बैंक ने इस भारतीय बैंक के साथ सौर पैनल लगाए जाने हेतु 100 मिलियन डॉलर का समझौता किया – पंजाब नेशनल बैंक
• अमूल ने चारा एकड़ आकलन के लिए जिस संस्थान के साथ समझौता किया है- इसरो
• बीसीसीआई के प्रशासक समिति पद से जिसने हाल ही में इस्तीफा दिया- रामचंद्र गुहा
• आडिट एवं वित्तीय परामर्श कंपनी डेलायट के अनुसार दूसरा सबसे जटिल कर व्यवस्था वाला देश जो है- भारत
• संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने रोहिन्ग्या मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकार हनन मामलों की जाँच हेतु एक 3-सदस्यीय जाँच समिति गठित करने की घोषणा की. इस समिति में भारत की जिस प्रमुख वकील को शामिल किया गया है- इंदिरा जयसिंह
• जिसने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियों को मंजूरी दी- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
• देश की सबसे बड़ी ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जिसको कम्पनी का चेयरमैन नियुक्त किया है- संजीव सिंह
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. दोनों देशों का यह जो शिखर सम्मेलन है- 18वें
• नासा ने वर्ष 2018 में जहाँ पर विश्व का पहला मिशन आरम्भ करने की घोषणा की- सूर्य
• मिजोरम में चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश और आंधी से कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्तो हो गए तथा बिजली आपूर्ति और संचार नेटवर्क में बाधा आई, तूफ़ान का यह नाम है- मोरा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस सहित जितने देशों की यात्रा पर विदेश गए हैं- चार.

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top