Comments

 

Widget Recent Comment No.

■यूरेशिया कहाँ हैं ?
-->> यूरेशिया एक भौगोलिक भूखण्ड हैं, जिसे यूरोप और एशिया का मिलाजुला नाम दिया गया हैं ।
● यूरेशिया मुख्यतः उत्तरी तथा पूर्वी गोलार्ध में स्थित हैं ।
● इसके वेस्ट दिशा में अटलांटिक महासागर, पूर्व में प्रशांत महासागर , उत्तर में आर्कटिक सागर और दक्षिण में अफ्रीका महाद्वीप, भूमध्य सागर और हिन्द महासागर हैं ।
● यूरोप और एशिया को दो अलग-अलग महाद्वीप ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विभाजन को व्यक्त करते हैं ।
● दोनों में स्पष्ट भौतिक विभाजन नही हैं , इसीकारण विश्व में कुछ देश यूरेशिया को महाद्वीपों में सबसे बड़ा मानते हैं ।
● प्राचीन काल में काला सागर और मरमरा सागर को यूरोप और एशिया की विभाजक रेखा माना जाता था ।
● आजकल यूराल और कॉकेशस पहाड़ियों को सीमा माना जाता हैं ।
● उन्नीसवीं सदी के रुसी दार्शनिक निकोलाई दानिलेव्स्की ने यूरेशिया को यूरोप और एशिया दोनों से अलग हुए गणराज्यों को यूरेशिया कहा जा रहा हैं ।
● इस अर्थ में मध्य एशिया, तुर्की, मंगोलिया,अफगानिस्तान और चीन के शेनजियांग प्रान्त को इसके अंतर्गत रखा जा सकता हैं ।

Post a Comment Blogger

Recent In Internet

 
Top